गंगटोक । Citizen Action Party की एक चुनावी सभा आज राजधानी गंगटोक में आयोजित की गई। पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष और चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष एलपी काफ्ले की अध्यक्षता में हुई इस सभा में गंगटोक, स्यारी, अपर बुर्तुक और आरीथांग से पार्टी के उम्मीदवार क्रमश: दाउछो लेप्चा, सोनम छिरिंग लेप्चा, भीम कुमार तमांग और रिकेश प्रधान ने भी संबोधित किया। सभा में युवा मतदाताओं की उल्लेखनीय उपस्थित रही।
यहां अपने संबोधन में एलपी काफ्ले ने कहा कि सुधार की राजनीति करने वाली सिटीजन एक्शन पार्टी न्यूनतम खर्च पर चुनाव प्रचार कर रही है। जहां अन्य पार्टियां चुनाव में काफी खर्च कर रही हैं, वहीं उनकी पार्टी इसमें काफी कम खर्च की पक्षधर है। ऐसे में उन्होंने गंगटोक वासियों से अपील की कि वे अन्य पार्टियों द्वारा दिये गये पैसे का इस्तेमाल करें लेकिन वोट सिटीजन एक्शन पार्टी को ही दें।
इस दौरान काफ्ले ने दावा किया कि पिछली एसडीएफ सरकार के दौरान अटल मिशन और एसकेएम सरकार के दौरान स्मार्ट सिटी परियोजना में काफी धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव में गंगटोक सीट के उम्मीदवारों में सिटीजन एक्शन पार्टी के दाउछो लेप्चा सबसे योग्य उम्मीदवार हैं और अगर सिटीजन एक्शन पार्टी की सरकार आती है तो दाउछो लेप्चा को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए दाउछो लेप्चा ने कहा कि बाहर से खुश और मुस्कुराती हुई दिखने वाली राजधानी गंगटोक में कई समस्याएं हैं, जिनका समाधान भ्रष्टाचार मुक्त सिटीजन एक्शन पार्टी की सरकार ही कर सकती है।
#anugamini #sikkim
No Comments: