सीएपी के संस्थापक सदस्य हेमराज अधिकारी एसकेएम में शामिल

मुख्यमंत्री ने अधिकारी का पार्टी में किया स्वागत

गंगटोक : प्रसिद्ध साहित्यकार, जमीनी स्तर के नेता और सिटीजन एक्शन पार्टी (सीएपी) के संस्थापक सदस्य हेमराज अधिकारी ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा का दामन थाम लिया। अधिकारी सीएपी के प्रचार महासचिव के रूप में कार्यरत थे।

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने अधिकारी का एसकेएम में स्वागत करते हुए उनके इस फैसले को प्रगतिशील, समावेशी और जन-केंद्रित शासन के लिए साझा दृष्टिकोण की प्रबल पुष्टि बताया। इस घटनाक्रम के अगले दिन, रविवार को अपने एक सार्वजनिक बयान में मुख्यमंत्री तमांग ने कहा, मैं तुमिन लिजें के स्वर्गीय कुबेर नाथ अधिकारी के पुत्र हेमराज अधिकारी का हार्दिक स्वागत करता हूं, जो आधिकारिक तौर पर हमारे एसकेएम परिवार में शामिल हो गए हैं। उनके समृद्ध अनुभव और जमीनी हकीकतों की गहरी समझ के साथ, उनकी उपस्थिति हमारे सामूहिक मिशन में गहराई लाएगी और एक बेहतर और मजबूत सिक्किम के निर्माण की दिशा में हमारे निरंतर प्रयासों में नई गति लाएगी।

उल्लेखनीय है कि अधिकारी न केवल राजनीति में सम्मानित हैं, बल्कि साहित्य के क्षेत्र में भी प्रतिष्ठित हैं। मुख्यमंत्री तमांग ने उन्हें प्रतिष्ठित ‘हेमलता स्मृति लघु कथा सम्मान-2082’ के लिए चुने जाने पर भी बधाई दी। यह सम्मान उन्हें जल्द ही नेपाल के चितवन में प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार नेपाली साहित्य में उनके योगदान और क्षेत्र की सांस्कृतिक एवं बौद्धिक विरासत के संरक्षण में उनकी भूमिका को मान्यता प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी की साहित्यिक उपलब्धियां उनके समकालीनों और युवा पीढ़ी, दोनों को प्रेरित करेंगी। यह पुरस्कार न केवल अधिकारी के लिए एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि सिक्किम के लिए भी गौरव का क्षण है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics