sidebar advertisement

सीएपी के प्रतिनिधिमंडल ने की राज्‍यपाल से मुलाकात

वाहन पर हुए हमले को लेकर सौंपा ज्ञापन
गंगटोक । सिटीजन एक्शन पार्टी (CAP) सिक्किम के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीते गुरुवार को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष लाकपा शेरपा के नेतृत्व में राजभवन जाकर राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से मुलाकात के लिए पहुंचे। हालांकि, वहां विशेष कारणों से राज्यपाल की अनुपस्थिति के कारण प्रतिनिधिमंडल ने उनके सचिव से मुलाकात कर उन्हें राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

सीएपीएस के महासचिव (प्रशासन) हेमराज अधिकारी ने बताया कि उक्त ज्ञापन में बीते 28-29 जनवरी को सोरेंग जिलान्तर्गत बुदांग में सीएपीएस के जन सूचना कार्यक्रम के तहत वाहन द्वारा माइकिंग के दौरान पूर्व नियोजित योजनानुसार कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए पथराव एवं तोडफ़ोड़ की घटना से अवगत कराते हुए उचित प्रशासनिक कार्रवाई का आग्रह किया है। उस घटना में सीएपीएस के कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन के साथ सोरेंग जिला पुलिस अधीक्षक से उपद्रवियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली याचिका की एक प्रति भी दी गई है। साथ ही, इसकी एक प्रतिलिपि राज्य पुलिस महानिदेशक को भी सौंपी गई है।

सीएपीएस नेता के अनुसार, उक्त हमले में मुख्यमंत्री के बेटे, भतीजे, भतीजी और परिवार के अन्य सदस्य शामिल थे जो राज्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है। उन्होंने कहा, इससे पहले भी 29 सितंबर को भी सत्ताधारी पार्टी के समर्थिंत असमाजिकों ने सीएपीएस कार्यकर्ताओं पर इसी तरह हमला कर गाड़ी में तोडफ़ोड़ की थी और कार्यकर्ताओं को घायल कर दिया था, लेकिन हमलावरों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई थी। ऐसे में आज राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में इसका भी उल्लेख कर अपने संवैधानिक विशेषाधिकारों का उपयोग कर राज्य की सुरक्षा के प्रति कदम उठाने का आग्रह किया गया है।

इसके साथ ही ज्ञापन की प्रतियां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव आयोग को प्रेषित कर इस घटना के संबंध में तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics