sidebar advertisement

सभी 32 सीट से चुनाव मैदान में उतरी CAP

गणेश राई दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव

गंगटोक । 2024 में पहली बार चुनावी मैदान में पदार्पण कर रही सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम (सीएपी) ने बुधवार को अपनी दूसरी सूची में 18 उम्मीदवारों की घोषणा करने के साथ ही राज्य की सभी 32 विधानसभा सीटों और एकमात्र लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। इसमें पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार गणेश राई दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। वह नामची जिले के अपने मूल स्थान मल्‍ली और पाकिम जिले के छुजाचेन से उम्मीदवारी कर रहे हैं।

इससे पहले 22 मार्च को सीएपीएस ने 14 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता भरत बस्नेत को अपना लोकसभा सांसद उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, गणेश राई पहले सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) में जिलाध्यक्ष थे। 2019 में जब एसडीएफ की पराजय हुई तो उसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी बनाने के लिए एसडीएफ से दूरी बना ली।

CAP द्वारा घोषित अन्य उम्मीदवारों में मानेबुंग देंताम से पार्टी प्रवक्ता प्रकाश पाराजुली, गेजिंग बर्मेक से पूजन खड़का, रिंचेनपोंग से दावा ओंगदी भूटिया, बारफुंग से सोनम दादुल लेप्चा, पोकलोक कामरांग से संजू राई, तिमी नामफिंग से विकास शर्मा, रांगांग यांगांग से अनिल कुमार नेपाल, तुमिन लिंगी से पेमा ग्यालपो भूटिया, पश्चिम पांडम से मदन कुमार शिव शंकर, स्‍यारी से सोनम छिरिंग लेप्चा, मार्तम रुम्‍तेक से कर्मा छिरिंग भूटिया, सोरेंग च्‍याखुंग से पोबिन हांग लिंबू और काबी लुंगचोक से कर्मा दिचेन भूटिया शामिल हैं।

गौरतलब है कि शुरू में राज्य राजनीति में सुधार एवं बदलाव लाने के लिए गठित सीएपीएस अब सक्रिय राजनीति में उतर गई है और उसने स्वयं को सत्ताधारी एसकेएम और विपक्षी एसडीएफ के विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics