गंगटोक : सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (सीएपी-सिक्किम) की केंद्रीय कार्यकारी परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक आज मल्ली डारा में आयोजित की गई, जिसमें पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और भावी रणनीतिक रोडमैप की रूपरेखा तैयार करने की दिशा में विचार-विमर्श हुआ। इस बैठक में पार्टी ने कई प्रस्ताव पारित किये। पार्टी अध्यक्ष गणेश राई की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का का संचालन परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती संजू राई ने किया। इसमें पार्टी के सभी फ्रंटल काउंसिल प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Citizen Action Party – Sikkim प्रवक्ता महेश राई ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में प्रतिनिधियों ने पिछली सीईसी बैठक के बाद की गतिविधियों और उपलब्धियों पर व्यापक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। गहन समीक्षा और विचार-विमर्श के बाद, परिषद ने छठी सीईसी बैठक के दौरान अपनाए गए सभी प्रस्तावों की सर्वसम्मति से पुष्टि की और पार्टी की नीतिगत रूपरेखा और सुशासन के सिद्धांतों के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई।
इसके अलावा, परिषद ने आधिकारिक तौर पर पार्टी की तात्कालिक प्राथमिकताओं और दीर्घकालिक लक्ष्यों को आकार देने वाले सात नए प्रस्तावों को पारित किया। इनमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा में वृद्धि को नियंत्रित करना, निजी विश्वविद्यालयों और शैक्षिक मानकों का विनियमन, राष्ट्रीय राजमार्ग-10 की खराब स्थिति पर ध्यान देना, संगठनात्मक विस्तार एवं विकास की मजबूती, व्यावसायिक समुदाय तथा आर्थिक नीति सुधार का समर्थन, मासिक रिपोर्ट एवं जवाबदेही को अनिवार्य बनाना और पार्टी सदस्यता अभियान को तेज करना शामिल रहे।
दिन भर चली इस बैठक के समापन पर अध्यक्ष गणेश राई ने अपने संबोधन में सिक्किम वासियों के कल्याण और आकांक्षाओं के लिए एकता, समर्पण और अटूट प्रतिबद्धता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बैठक में अपनाए गए और पारित प्रस्तावों की प्रासंगिकता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने पार्टी को और ऊंचाई पर ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं को राज्य वासियों के हित में प्रस्तावों को लागू करने और कार्यान्वित करने के लिए हर संभव प्रयास करने की सलाह दी। साथ ही, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में प्रत्येक व्यक्ति की निरंतरता पर भी जोर देते हुए पार्टी और सिक्किम के लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रवक्ता महेश राई ने कहा कि सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम एक पारदर्शी, उत्तरदायी और सुधार-संचालित शासन मॉडल के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। जवाबदेही और जन-केंद्रित विकास के सिद्धांतों पर आधारित यह पार्टी नागरिकों को सशक्त बनाने और एक बेहतर एवं समृद्ध सिक्किम का मार्ग प्रशस्त करने के अपने मिशन को जारी रखे हुए है।
#anugamini #sikkim
No Comments: