मंगन । विश्व पशु चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य पर जिला पशुपालन व पशु चिकित्सा सेवा विभाग द्वारा सिक्किम पशुधन विकास बोर्ड के सहयोग से आज स्थानीय पेंटोक कम्युनिटी सेंटर में एक बछड़ा रैली आयोजित किया गया। यह रैली एसएलडीबी द्वारा प्रायोजित थी।
‘पशु चिकित्सक एक आवश्यक स्वास्थ्य कार्यकर्ता’ थीम के साथ हुए इस कार्यक्रम में जिले के करीब 30 किसानों द्वारा अपने बछड़ों को रैली में शामिल कर प्रदर्शित किया गया। इस दौरान, रैली के साथ ही एफएमडी, ब्रूसेलोसिस, पीपीआर, सीएसएफ जैसे विभिन्न पशु रोगों की रोकथाम और प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम भी हुआ जिसे पशुपालन विभाग की एडी हिसे डोमा लेप्चा, डॉ रिनचेन भूटिया और डॉ डिकी लेप्चा ने संचालित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मंगन डीएम हेम कुमार छेत्री ने पशुओं के कल्याण की दिशा में उनकी भूमिकाओं के लिए सभी पशु चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने किसानों को उनकी भागीदारी और समर्थन हेतु धन्यवाद देते हुए डेयरी फार्मिंग में आजीविका वृद्धि के अवसरों पर बात की। इसके लिए उन्होंने उनसे विभिन्न राज्य सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। वहीं, विभागीय जेडी डेचेन कालेऑन ने पशु चिकित्सा दिवस के महत्व और इसे सुनिश्चित करने में पशु चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर बात की।
इसके बाद, रैली में शामिल शीर्ष तीन स्वस्थ बछड़ों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को पशु खाद्य एवं दवाओं के साथ सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।
#anugamini #sikkim
No Comments: