गंगटोक । सिक्किम सरकार के नवनियुक्त भवन एवं आवास मंत्री भीम हांग लिम्बू ने आज अपने विभागीय सभागार में आयोजित एक समारोह में आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण किया।
विभाग के सचिव सह प्रधान मुख्य अभियंता प्रवीण कुमार प्रधान एवं अन्य प्रमुख विभागीय अधिकारियों ने मंत्री का गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। मंत्री के साथ ही आज बारफुंग निर्वाचन क्षेत्र के विधायक तथा भवन एवं आवास विभाग के नवनियुक्त सलाहकार रिक्शाल दोरजी भूटिया का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह के बाद, मंत्री के समक्ष विभाग के संचालन तथा गंगटोक, मंगन एवं पाकिम जिलों में चल रही परियोजनाओं की स्थिति पर एक व्यापक प्रस्तुति दी गयी। इसमें पिछले पांच वर्षों में विभाग की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर मंत्री ने विभाग के कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी को विभाग की उन्नति तथा राज्य के समग्र कल्याण के लिए मिलकर काम करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने राज्य के विकास को बढ़ावा देने के लिए व्यापक योजनाएं, विजन दस्तावेज और नीतियां विकसित करने के महत्व पर भी जोर दिया। इसके अलावा, उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा परिकल्पित सरकार द्वारा सुनिश्चित नौ गारंटियों के प्रति भी प्रतिबद्धता दोहराई। इनका उद्देश्य जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना और राज्य का समग्र विकास सुनिश्चित करना है।
समारोह में विभाग के विशेष सचिव प्रेम धोज राई, अतिरिक्त मुख्य अभियंता पालदेन वांग्दी भूटिया एवं बसंत पौड्याल और विभाग के प्रधान मुख्य वास्तुकार राजेश प्रधान सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।
#anugamini #sikkim
No Comments: