गंगटोक, 13 अक्टूबर । सिक्किम में आई भयावह आपदा से त्रस्त लोगों की सहायता के लिए बौद्ध धर्मगुरु श्रद्धेय दलाई लामा ने राज्य सरकार के राहत कोष में 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग को एक पत्र भी लिखा है।
दलाई लामा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है, मैं तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ के परिणामस्वरूप सिक्किम में हुई जान-माल और संपत्ति की बड़े पैमाने पर हुए नुकसान के बारे में दुख व्यक्त करता हूं। मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, साथ ही इस आपदा से प्रभावित अन्य लोगों के प्रति भी, और उनके कल्याण हेतु प्रार्थना करता हूं।
इसके साथ ही दलाई लामा ने पत्र में राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा, मैं इस आपदा से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार और अन्य अधिकारियों की सराहना करता हूं। सिक्किम वासियों के साथ अपनी एकजुटता के प्रतीक के रूप में राहत व बचाव कार्यों के लिए मैंने दलाई लामा ट्रस्ट से 10 लाख रुपए का दान देने को कहा है।
गौरतलब है कि आगामी 16 अक्टूबर को ही दलाई लामा अपने सप्ताहव्यापी सिक्किम दौरे पर आने वाले थे, लेकिन आपदा के कारण उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित कर दी है।
No Comments: