गंगटोक । सिक्किम में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने राज्य के उत्तरी हिस्से में तबाही मचा दी है। ऐसे में, इस प्राकृतिक चुनौतियों की गंभीरता को समझते हुए सीमा सड़क संगठन के बहादुर कर्मचारी पहले दिन से ही बीआरओ की प्रोजेक्ट स्वास्तिक के तहत सबसे पहले उत्तर सिक्किम से संपर्क बहाल करने हेतु जुट गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीआरओ प्रोजेक्ट स्वास्तिक के तहत पर्याप्त जनशक्ति और मशीनरी जुटाकर बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द से जल्द संपर्क बहाल करने के लिए डिक्चू-सांकलांग-टूंग सड़क पर भारी मिट्टी हटाने वाले उपकरण तैनात किए गए हैं। वहीं, टूंग की तरफ से सांकलांग की ओर लगभग दस किलोमीटर सडक़ साफ कर दी गई है। इसी तरह, बीआरओ ने अपनी भारी मशीनरियों की मदद से नागा की तरफ से गंगटोक-चुंगथांग सड़क पर फिसलन एवं कीचड़ साफ करना शुरू कर दिया है। नागा से लांथखोला के बीच संपर्क बहाल कर दिया गया है।
बीआरओ की ओर से बताया गया है कि उनके द्वारा टूंग में हाल ही में निर्मित मॉड्यूलर पुल के माध्यम से उत्तर सिक्किम से संपर्क बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भारी बारिश के कारण उत्तर सिक्किम जाने वाली डिक्चू-सांकलांग-टूंग, मंगन-सांकलांग, सिंगथाम-रांगरांग, रांगरांग-टूंग जैसी कई सडक़ें भारी भूस्खलन और दरारों के कारण अवरुद्ध हो गईं हैं, जिससे राज्य के शेष हिस्से से उत्तर सिक्किम का संपर्क टूट गया है। वहीं, सड़कें अवरुद्ध होने के कारण इलाके में लगभग 1200 से 1500 पर्यटक फंसे हुए हैं। इसके अतिरिक्त, उत्तर सिक्किम और जोंगू क्षेत्र को जोडऩे वाले सांकलांग में नवनिर्मित सस्पेंशन ब्रिज के ढहने से स्थिति गंभीर हो गई है।
#anugamini #sikkim
No Comments: