नामची : मां और उसके नवजात बच्चे के अनुकूल सार्वजनिक स्थान बनाने की दिशा में सिक्किम विधानसभा की उपसभापति सह क्षेत्रीय विधायक श्रीमती राज कुमारी थापा ने आज यांगगांग बाजार में एक स्तनपान कॉर्नर का उद्घाटन किया।
उपसभापति सह क्षेत्रीय विधायक द्वारा संकल्पित इस योजना का नेतृत्व यांगांग एसडीएम कार्यालय द्वारा किया गया, जिसमें यांगांग पर्यटन विकास समिति ने कार्यक्रम का आयोजन किया। समिति की अध्यक्षा श्रीमती रंजीता गुरुंग के कुशल संचालन में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में एसडीएम केएल दहाल, कृषि ओएसडी एसबी राई, विधायक की ओएसडी श्रीमती डेनकिला भूटिया, जिला सदस्यों, पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान योगदानकर्ताओं को उनके सहयोग के लिए सम्मानित भी किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: