sidebar advertisement

गुजरात के जामनगर से लापता दोनों छात्र मिले

हरियाणा के रेवाड़ी में एक होटल में सफाई कर्मचारी का कर रहे थे काम

गंगटोक, 16 सितम्बर । गुजरात के जामनगर से बीते 28 अगस्त से लापता सिक्किम के दो छात्र शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में पाए गए हैं। दोनों वहां एक होटल में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार, गुजरात की 15 सदस्यीय पुलिस टीम द्वारा पता लगाए जाने के बाद छात्रों को नई दिल्ली के सिक्किम हाउस लाया गया, जहां से उन्हें शुक्रवार को ही जामनगर वापस ले जाया गया। नई दिल्ली स्थित सिक्किम आवासीय आयुक्त कार्यालय ने कहा कि वे कुछ पैसे कमाने के लिए रेवाड़ी के एक होटल में सफाई कर्मचारी के रूप में काम कर रहे थे। उनके पास कम पैसे थे और फोन भी नहीं था। ऐसे में पता लगाए जाने से बचने के लिए वे पुलिस स्टेशनों और प्रमुख स्थानों से बच रहे थे। ऐसे में दोनों ने रेवाड़ी तक पहुंचने के लिए काफी पैदल यात्रा की।

आवासीय आयुक्त कार्यालय के अनुसार, सिक्किम सरकार छात्रों के तलाशी अभियान में सहायता कर रही है और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह गोले लगातार इसका जायजा ले रहे हैं। बताया गया कि जामनगर में छात्रों के माता-पिता अपने बच्चों को लेने के लिए शनिवार को जामनगर पहुंचे और आरसी कार्यालय को सूचित किया।

पालजोर तमांग और देवराज सुब्बा नामक इन दोनों किशोरों को सीसीटीवी फुटेज में राजस्थान और फिर नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन में चढ़ते देखा गया था। दक्षिण सिक्किम के बारफुंग में एसकेएम के एक कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को मुख्यमंत्री प्रेम सिंह गोले ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के इन दोनों लापता किशोरों की बरामदगी हेतु राज्य पुलिस की एक टीम द्वारा वहां गुजरात पुलिस की मदद से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया।

बताया गया है कि ये दोनों छात्र नेपाल के एक तीसरे छात्र के साथ गुजरात के प्रणामी ग्लोबल स्कूल से भाग गए थे। उसके बाद गुजरात में व्यापक तलाशी के दौरान पता चला कि वे ओखा जयपुर ट्रेन में चढ़ गए हैं। इसी बीच, 4 सितंबर को सिक्किम पुलिस की चार सदस्यीय पुलिस टीम जयपुर पहुंची जहां उन्हें 29 अगस्त को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में नई दिल्ली के लिए एक टिकट खरीदते देखा गया। उसके बाद, 6 सितंबर को पुलिस टीम दिल्ली पहुंची और सभी संभावित रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

पिछले 10 दिनों के दौरान, गुजरात पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली-जयपुर के बीच कई स्थानों और उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भी सीसीटीवी फुटेज की व्यापक जांच की, जहां उनके पहुंचने का संदेह था। आखिरकार तीनों छात्रों को दिल्ली से करीब 100 किलोमीटर दूर हरियाणा के रेवाड़ी में ढूंढ लिया गया, जहां वे एक होटल में सफाई कर्मचारी के रूप में काम कर रहे थे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics