गंगटोक । भाजयुमो सिक्किम ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 74वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस नेक पहल में पार्टी के सदस्यों और विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों की महत्वपूर्ण भागीदारी देखी गई, जो प्रिय प्रधानमंत्री को सेवा का उपहार देने के लिए एक साथ आए।
इस कार्यक्रम में BJP सिक्किम प्रदेश अध्यक्ष डी.आर. थापा, उपाध्यक्ष एवं सेवा पखवाड़ा संयोजक दिनेश चंद्र नेपाल, प्रदेश कार्यकारिणी और भाजयुमो पदाधिकारी उपस्थित थे। यह रक्तदान शिविर भाजपा सिक्किम के बड़े उत्सव, सेवा पखवाड़ा का हिस्सा है, जो सेवा और सामुदायिक कल्याण के लिए समर्पित एक पखवाड़े भर का कार्यक्रम है। इसी तरह, भाजयुमो नामची जिला ने आज जिला अस्पताल, नामची में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भाजपा पार्टी के पदाधिकारी और भाजयुमो के पदाधिकारी शामिल हुए।
इस पहल में जिले भर से बड़ी संख्या में दानदाताओं ने योगदान दिया। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े का उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी की सार्वजनिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का सम्मान करना और अन्य लोगों को उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करना है। इस पहल में सिक्किम के सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान, वृक्षारोपण अभियान आदि जैसी विभिन्न गतिविधियां और कार्यक्रम शामिल हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: