गंगटोक : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सिक्किम प्रदेश इकाई सिक्किम वासियों तक केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में रविवार को पार्टी प्रदेश इकाई द्वारा टुमिन लिंगी क्षेत्र के दिक्चू में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से आयुष्मान भारत पंजीकरण और कार्ड वितरण शिविर आयोजित किया।
शिविर में लाभार्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण, अनुमोदन और कार्ड बनाने जैसी सेवाएं प्रदान की गईं। मौके पर ही कार्डों की छपाई और लेमिनेशन की व्यवस्था भी की गई, जिससे 90 से अधिक पात्र लाभार्थियों को बिना किसी देरी के उनके आयुष्मान कार्ड प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिला महासचिव पीके न्योपाने ने शिविर के महत्व तथा बुजुर्गों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्पण को रेखांकित किया। वहीं, पार्टी प्रवक्ता पासांग ग्याली शेरपा ने आयुष्मान कार्ड के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि सिक्किम में 19 अस्पताल और देश भर में 29000 से अधिक अस्पताल इस योजना का हिस्सा हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को अपने गांवों और समुदायों में 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों तक इस बात को पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इधर, स्थानीय लोगों ने भाजपा सिक्किम की इस कल्याणकारी पहल की सराहना की और शिविर के आयोजन के लिए पार्टी को धन्यवाद दिया है तथा इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक की उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इसके अलावा, भाजपा सिक्किम विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में आयुष्मान पंजीकरण अभियान सक्रिय रूप से चला रही है, जिसमें अपर बुर्तुक, गंगटोक, नाथांग माचोंग, रेनॉक और पश्चिम सिक्किम के कई क्षेत्र शामिल हैं, जहां 4150 वरिष्ठ नागरिकों को पहले ही आयुष्मान कार्ड मिल चुके हैं।
सिक्किम प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी नीरेन भंडारी ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डीआर थापा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की पहल पार्टी प्रवक्ता पासंग ग्याली शेरपा ने की थी। शिविर के सफल आयोजन में मीडिया प्रभारी नीरेन भंडारी, जिला महासचिव पीके नियोपाने, मंडल अध्यक्ष प्रेम छेत्री और स्थानीय पंचायत सदस्य बीबी गुरुंग का समर्थन रहा। वहीं, पार्टी के आईटी सेल के अधिकारियों केशव शर्मा और समीर बसनेत ने अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए महत्वपूर्ण तकनीकी सहायता प्रदान की।
#anugamini #sikkim
No Comments: