गंगटोक । भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सिक्किम प्रदेश अध्यक्ष डीआर थापा ने आज कहा कि उनकी पार्टी राज्य और यहां के लोगों की जरूरतों और स्वास्थ्य क्षेत्र की कमियों को दूर करने हेतु प्रतिबद्ध है और इस दिशा में आगे बढ़ रही है।
थापा ने बताया कि उनकी पार्टी इस बार सिक्किम में सरकार बनाने के बाद अगले पांच वर्षों में केंद्र सरकार की मदद से राज्य में क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) की स्थापना करेगी जहां अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं और कुशल चिकित्सा संसाधन उपलब्ध होंगे। पार्टी के संकल्प पत्र में भी इसका उल्लेख किया गया है, जिससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सिक्किम में कैंसर और अन्य घातक बीमारियों में अभूतपूर्व वृद्धि का कारण खोजने के साथ राज्य वासियों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी। वहीं, सिक्किम के पुराने सर थुटोप नामग्याल मेमोरियल अस्पताल को सिक्किम के पहले अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित किया जाएगा और स्नातक और स्नातकोत्तर जैसे पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इसके लिए केंद्र से शीघ्र ही अनुमति ली जाएगी।
उन्होंने कैंसर के इलाज के लिए 50 बिस्तरों वाले एक अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल बनाये जाने के साथ पाकिम और सोरेंग जिला अस्पतालों को निर्धारित समय के भीतर पूरा कर शुरू करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि सिक्किम के सभी जिला अस्पतालों को उन्नत कर सभी सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा और आईसीयू, एनआईसीयू, सीटी स्कैन, एमआरआई, एक्स-रे, एंडोस्कोपी जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
थापा ने यह भी कहा कि सिक्किम में गरीबी रेखा से नीचे के सभी लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान की जाएगी और सिक्किम स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत राज्य के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था भी की जाएगी।
थापा ने आगे कहा कि राष्ट्रीय आरोग्य निधि कार्यक्रम के तहत राज्य में बीपीएल परिवार के किसी भी सदस्य को हृदय, फेफड़े, लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 15 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता देने जैसी योजना को भी लागू किया जाएगा। साथ ही उन्होंने वर्तमान सिक्किम सरकार पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र स्थापित नहीं करने और केंद्र द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को लागू करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार आने पर हर अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र स्थापित कर काफी सस्ते दामों में गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: