गंगटोक । राज भवन में भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर, सिक्किम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और दीप जलाए।
इस दौरान राज्यपाल ने आज के दिन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भारत की दो महान हस्तियों भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और काशी विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती होने के साथी ही ईसाई भाइयों का मुख्य त्योहार क्रिसमस भी है जो पूरे भारतवर्ष में आज के दिन को विशेष बनाता है। इस दौरान राज्यपाल ने ईसाई समुदाय के साथ-साथ पूरे भारतवर्ष को क्रिसमस की शुभकामनाएं व्यक्त की।
राज्यपाल ने देश के समग्र विकास के लिए भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी के त्याग और समर्पण के साथ ही भारत की संस्कृति और शिक्षा में पंडित मदन मोहन मालवीय जी के महत्वपूर्ण योगदान, विशेष रूप से काशी विश्वविद्यालय की स्थापना में उनकी भूमिका को अतुलनीय बताया। राज्यपाल ने इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को राष्ट्र के विकास के लिए इन महान विभूतियों द्वारा दिए गए शिक्षा और मार्गदर्शन का अनुकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर गणमान्य जनों के साथ-साथ राजभवन के अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
#anugamini #sikkim
No Comments: