sidebar advertisement

बीएफएल ने जसलाल प्रधान को पद्मश्री सम्‍मान की सिफारिश की

गंगटोक । बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफएल) ने सिक्किम एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जसलाल प्रधान को पद्मश्री सम्मान की सिफारिश की है। बीते 12 मई को हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित हुई बीएफएल की 9वीं वार्षिक बैठक में सर्वसम्‍मति से इस प्रस्ताव को स्वीकार किया गया। इस बैठक में सिक्किम एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से जसलाल प्रधान के साथ महासचिव डॉ आरबी विश्वकर्मा भी उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार, उक्त बैठक में जसलाल प्रधान ने सिक्किम सरकार द्वारा आयोजित तथा स्पोर्ट्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया की ओर से वित्त पोषित पिछले वर्ष जून में आयोजित हुई 6ठी राष्ट्रीय युवा पुरुष चैंपियनशिप और इस वर्ष फरवरी में हुई खेले इंडिया यूनिवर्सिटी अष्टलक्ष्मी पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता की एक संक्षिप्त रिपोर्ट और स्मृति चिन्ह बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह को प्रस्तुत किया। गौरतलब है कि जसलाल प्रधान कोच कमीशन के चेयरमैन तथा बीएफआई के उपाध्यक्ष भी हैं।

इसके बाद बैठक में अजय सिंह ने प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु सिक्किम सरकार एवं मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। इसके अलावा, बैठक में जसलाल प्रधान बॉक्सिंग अकादमी की स्थापना के लिए भी मुख्यमंत्री गोले के दृष्टिकोण की भी सराहना की गई। इसके साथ ही सदन ने बीएफएल से लंबे समय तक जुड़े रहने और भारत में मुक्केबाजी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक खिलाड़ी, कोच और एक प्रशासक के रूप में उल्लेखनीय योगदान हेतु जसलाल प्रधान को पद्मश्री पुरस्कार की सिफारिश करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।

डॉ विश्‍वकर्मा ने बताया कि बैठक में चर्चा के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों के लिए संयुक्त प्रशिक्षण, कोच विकास गतिविधियों और आईएसएल, आईपीएल जैसी एक पेशेवर मुक्केबाजी लीग आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा गया।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics