नामची । राज्य पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा आज चेमचे स्थित भारतीय हिमालयन एडवेंचर एवं इको टूरिज्म केंद्र में पर्वतारोहण के 26वां बेसिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किया। आज इसके समापन कार्यक्रम में आईएचसीएई के प्रिंसिपल एवं संयुक्त निदेशक (एडवेंचर) काजी शेरपा, पर्यटन उपनिदेशक लामिन थींग, एडवेंचर उपनिदेशक मनोज छेत्री उपस्थित थे।
संस्थान की ओर से बताया गया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 36 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया, जिनमें 25 पर्यटन विभाग के तहत सिक्किम इंस्पायर कार्यक्रम द्वारा प्रायोजित हैं, जबकि शेष 11 देश के विभिन्न हिस्सों से आये थे। 28 दिवसीय एवं चार चरणों वाले इस पाठ्यक्रम का नेतृत्व सीनियर ट्रेनर और पाठ्यक्रम प्रभारी शांति राई ने किया।
इसके पहले चरण में रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग, जुमारिंग एवं ट्रेकिंग ट्रायल; दूसरे चरण में सख्त तथा नरम बर्फ पर अनुकूलन प्रक्रिया एवं प्रैक्टिकल; तीसरे चरण में ऊंचाई बढ़ाना और चौथे चरण में परीक्षा और प्रैक्टिकल शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान, प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षकों से मिलवाया गया और उनके प्रशिक्षण के दौरान संस्थान में पालन किए जाने वाले बुनियादी नियमों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें चार समूहों में विभाजित किया गया था, जिनमें से प्रत्येक में एक-एक प्रशिक्षक था।
#anugamini #sikkim
No Comments: