sidebar advertisement

अपनी पहुंच मजबूत करें बैंक : अरुण कुमार सिंह

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के उप सचिव ने आकांक्षी जिले के प्रदर्शन की समीक्षा की

सोरेंग : भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के उप सचिव (डीएफएस) अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को जिला प्रशासनिक केंद्र सोरेंग में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के प्रदर्शन के संबंध में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक का आयोजन राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी, सिक्किम) द्वारा जिला प्रशासन सोरेंग के सहयोग से किया गया था। बैठक का उद्देश्य आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) के तहत जिले के 49 मापदंडों के प्रदर्शन की समीक्षा करना था। यह नीति आयोग द्वारा केंद्रित विकास प्रयासों के माध्यम से अविकसित जिलों को बदलने के लिए शुरू की गई एक पहल है।

बैठक के दौरान अरुण कुमार सिंह ने योजनाओं के महत्व पर जोर दिया और सोरेंग जिले में सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए बैंकों और संबंधित विभागों के बीच समन्वय का आह्वान किया। उन्होंने बैंकों से आग्रह किया कि वे अपनी पहुंच मजबूत करें तथा यह सुनिश्चित करें कि वित्तीय योजनाओं का पूरा लाभ लाभार्थियों तक पहुंचे।

उन्होंने प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (पीएमवीवाई), अटल पेंशन योजना (एपीवाई), प्रधानमंत्री सुरेखा बीना योजना (पीएमएसबीवाई) और अन्य वित्तीय समावेशन योजनाओं जैसी विभिन्न प्रमुख योजनाओं पर बात की।

डीसी ने ई-प्रमाणपत्रों के बारे में अध्यक्ष को अवगत कराया और बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा तथा जनता की सुविधा के लिए उक्त सेंटर के लिए ई-प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे। इसके बाद उन्होंने समग्र विकास को बढ़ावा देने में वित्तीय समावेशन के महत्व को दोहराया और सभी हितधारकों से विभिन्न संकेतकों पर जिले के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया।

प्रारंभ में, सोरेंग जिले की डॉ निगिदिता प्रधान (एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो) द्वारा एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई, जिसमें उन्होंने एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम (एडीपी) का अवलोकन किया। इसमें एडीपी के कुछ प्रमुख पहलुओं पर प्रकाश डाला गया, जिसमें उद्देश्य और फोकस क्षेत्र रैंकिंग और निगरानी, जिले का चयन, तीन सी (अभिसरण, सहयोग और प्रतिस्पर्धा) शामिल थे। उन्होंने एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम (एबीपी) के कुछ पहलुओं का उल्लेख करते हुए प्रमुख प्रदर्शन संकेतक (केपीआई) पर भी जोर दिया।

उन्होंने एडीपी के तहत जिले द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों का भी उल्लेख किया तथा बताया कि सोरेंग जिले ने स्वास्थ्य एवं पोषण तथा बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में प्रथम स्थान हासिल किया है। बैठक में डीसी धीरज सुबेदी, एडीसी डीआर बिस्ट, एडीसी (विकास) गयास पेगा, एसडीएम (मुख्यालय) प्रेम के सुब्बा, एसडीएम (सोरेंग) सुश्री साकचुम लेप्चा, सीएमओ (सोरेंग) और बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics