गंगटोक, 23 सितम्बर । सिक्किम पर्यटन क्षेत्र से 18 हितधारकों की एक टीम बांग्लादेश के ढाका में गुरुवार से शुरू हुए एशियाई पर्यटन मेले 2023 में भाग ले रही है। सिक्किमी प्रतिनिधिमंडल में टीएएएस, आस्था, एचएएस और आरटीडीसी के अधिकारी और सदस्य शामिल हैं। इसके उद्घाटन समारोह में बांग्लादेश के नागरिक उड्डयन एवं पर्यटन मंत्री मोहम्मद महबूब अली मुख्य अतिथि थे।
टीएएएस की एक विज्ञप्ति के अनुसार बांग्लादेशी मंत्री ने इस अवसर पर सिक्किम के पर्यटन स्टॉल का भी दौरा किया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुनिया भर से पर्यटन हितधारकों एवं लोगों की मौजूदगी में इतने बड़े मंच पर सिक्किम का प्रतिनिधित्व कर राज्य के सभी हितधारक वास्तव में प्रसन्न हैं। इससे सिक्किम को बड़ा एक्सपोजर मिला है और दुनिया भर के लोग राज्य का दौरा करने के लिए उत्सुक होंगे।
इसके अलावा, सिक्किमी टीम ने बांग्लादेश के कई ट्रैवल एजेंटों से भी मुलाकात की जो अपने मेहमानों को कोलकाता और दिल्ली के माध्यम से लंबी यात्रा पर भेजते थे। साथ ही, हितधारकों ने इस पर्यटन कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अवसर देने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।
No Comments: