सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ‘आयुष्मान भव’ साप्ताहिक स्वास्थ्य मेलों की श्रृंखला आयोजित

नामची, 23 सितम्बर । नामची जिला स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिले के विभिन्न प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ‘आयुष्मान भव’ साप्ताहिक स्वास्थ्य मेलों की एक श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। अब तक विभिन्न विषयों पर आधारित ऐसे दो दो साप्ताहिक मेलें गत 16 और 22 सितंबर को आयोजित की जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि आयुष्मान भव अभियान के तहत विगत 16 सितंबर से जिला अस्पताल सभागार से सभी एचडब्ल्यूसी-पीएचसी और एचडब्ल्यूसी-सीएचसी में इसकी शुरुआत हुई थी। आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला दवाओं और निदान, स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ टेली-परामर्श और रेफरल सुविधाओं के साथ व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं एवं जांच सुविधाएं प्रदान करता है, जिसमें गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को विशेष प्राथमिकता दी जाती है। इसके अलावा, यह पीएमजेएवाई-उपचारित लाभार्थियों के फॉलोअप सहित नए एबीएचए कार्ड बनाने और पीएमजेएवाई कार्ड जारी करने में भी सहायता करता है। इसके अलावा इसके माध्यम से नियमित टीकाकरण भी किया जाएगा।

इस अभियान का उद्देश्य स्वास्थ्य योजनाओं की सभी तक पहुंच सुनिश्चित करना है। ऐसे में इसमें तीन मुख्य घटक-आयुष्मान आपके द्वार 3.0, साप्ताहिक आयुष्मान मेले और आयुष्मान ग्राम पंचायत या आयुष्मान शहरी वार्ड सुनिश्चित करना-शामिल हैं। साथ ही सेवा पखवाड़े में स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और अंग दान शपथ भी शामिल हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics