गंगटोक : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर राज्य के खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग के तहत लीगल मेट्रोलॉजी यूनिट और उपभोक्ता संरक्षण सेल द्वारा आज यहां एक जागरुकता मूलक साइकिल और बाइक रैली आयोजित की गई। विभाग के मंत्री भोजराज राई ने इन दोनों रैलियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विभागीय सचिव अनिल राज राई और अतिरिक्त नियंत्रक एलबी प्रधान भी मौजूद थे।
21 किमी लंबी साइकिल रैली एमजी मार्ग से शुरू हुई और अस्पताल डांड़ा होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर ताशी व्यू पॉइंट तक पहुंची और गणेशटोक की ओर रेडियो टॉवर तक पहुंच कर वापस गणेशटोक लौटते हुए हनुमानटोक में समाप्त हुई। तीन श्रेणियों में आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेता के साथ-साथ प्रथम व द्वितीय उपविजेता को क्रमश: 20, 15 और 10 हजार रुपए नकद पुरस्कार के अलावा चार सबसे कम उम्र के साइकिल चालकों को भी 5-5 हजार रुपए का सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में शामिल साइकिल चालकों में सबसे कम उम्र का प्रतिभागी 9 वर्ष का था।
दूसरी ओर, एमजी मार्ग से ही शुरू हुई मोटरसाइकिल रैली राष्ट्रीय राजमार्ग 10 से होते हुए सिंगताम में समाप्त हुई। अतिरिक्त नियंत्रक एलबी प्रधान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज की साइकिल एवं मोटरसाइकिल रैली के आयोजन का उद्देश्य उपभोक्ताओं के बीच उनके अधिकारों के प्रति जनजागरुकता पैदा करना था। उन्होंने कहा कि विभाग समय-समय पर उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए काम करता रहा है और इसके परिणाम सकारात्मक और उत्साहवर्धक रहे हैं। उनके अनुसार, विभाग ने कई उपभोक्ताओं को उनका हक दिलाने का काम किया है।
#anugamini #sikkim
No Comments: