गेजिंग : राज्य के वाणिज्य व उद्योग विभाग के तहत कार्यान्वित लाभकारी राज्य फ्लैगशिप एवं केंद्र प्रायोजित योजनाओं पर गेजिंग जिला उद्योग केंद्र कार्यालय द्वारा आज क्योंगसा जिला पंचायत भवन सभागार में जिला स्तरीय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर गेजिंग जिलाध्यक्ष धन सिंह लिम्बू मुख्य अतिथि और जिला कलेक्टर तेनजिंग डी डेन्जोंगपा सम्मानीय अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ गेजिंग नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, एसडीएम मुख्यालय पुलकित, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक एडी राई, जिला पंचायत, पंचायत और जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक विकास की प्रगति को बढ़ावा देकर और सुविधा के कार्यों के बारे में लोगों को जागरूक करके जिले में उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करना था। इसमें प्रतिभागियों को राज्य की आर्थिक उन्नति में उद्यमिता के महत्व के साथ ही जिला प्रशासनिक केंद्र की परिधि में स्थित आउटरीच सुविधा में उपलब्ध सहायता के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डीएस लिम्बू ने जमीनी स्तर पर प्रमुख योजनाओं से संबंधित विशेषताओं के उचित निर्धारण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल इच्छुक लोगों को जिले में उद्यमिता उपक्रमों का कद बढ़ाने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने पंचायतों को जिले के बेरोजगार युवाओं को सहायता प्रदान करने और प्राप्त सुविधा के लाभकारी गुणों के बारे में जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया।
वहीं, जिला कलेक्टर तेनजिंग डी डेन्जोंगपा ने पंचायतों को पहल के कार्यान्वयन हेतु प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया। इसके तहत, उन्होंने पंचायतों को पहल के लाभकारी दृष्टिकोण को और अधिक स्पष्ट करने के लिए जीपीयू एवं ब्लॉक स्तरों पर बैठकें आयोजित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से जिले में स्टार्टअप के अवसरों का विस्तार होगा और इच्छुक लोगों को निश्चित लाभ मिलेगा।
इसके अलावा, डीसी ने ‘एक परिवार, एक उद्यमी’ प्रावधान को रेखांकित करते हुए उपस्थित लोगों को जिले तथा राज्य की आर्थिक स्थिति बढ़ाने के लिए सहयोग की महत्वपूर्ण विशेषता के बारे में प्रेरित किया। उन्होंने पूर्वोत्तर परिवर्तनकारी औद्योगिकीकरण योजना (उन्नति-2024) के तहत प्रावधान के उचित उपयोग और कार्यान्वयन दक्षता पर भी जोर दिया। उन्होंने इसके पक्ष में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में डीआईसी महाप्रबंधक एडी राई ने जिला उद्योग केंद्र की स्थापना की जानकारी दी और उन्नति और कुशल युवा स्टार्टअप योजना के प्रावधानों को रेखांकित किया। उन्होंने योजना के प्रावधान के तहत नई इकाइयों की स्थापना या मौजूदा इकाइयों का विस्तार करने के लिए निवेशकों को दिए जाने वाले उद्देश्यों, पंजीकरण की समयसीमा और प्रोत्साहनों पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान, जेई इवान गुरुंग और सिक्किम इंस्पायर्स प्रतिनिधि मोहम्मद कासिफ ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में चर्चा और सुझाव के सत्र भी हुए।
#anugamini #sikkim
No Comments: