सोरेंग : समाज कल्याण विभाग, सोरेंग द्वारा आज पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सोरेंग में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) छात्रवृत्ति योजनाओं एवं नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में परिवहन विभाग के ओएसडी खगेन्द्र राई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पंचायत सदस्य टीबी सुब्बा अतिथि सम्मानित के रूप में, जबकि शिक्षा संयुक्त निदेशक एमके खेवां, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ पीबी छेत्री, समाज कल्याण विभाग मुख्यालय से अवर सचिव नामग्याल लेप्चा, सहायक अभियंता (आईटी) सुश्री सृजना कार्कीदोली तथा एईओ (शिक्षा) दिनेश कुमार राई विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
अपने संबोधन में श्री राई ने राज्य सरकार द्वारा छात्रों एवं समाज के सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री विवेकाधीन अनुदान, मुख्यमंत्री राहत कोष आदि का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) की दूरदर्शी सोच की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों और समाज दोनों को लाभ मिलेगा। वरिष्ठ कल्याण अधिकारी श्रीमती प्रतिभा तमांग ने स्वागत भाषण में जिले में चल रही छात्रवृत्ति योजनाओं और उनकी स्थिति पर प्रकाश डाला। उन्होंने समय पर दस्तावेज़ों के सही व सटीक जमा करने पर बल दिया।
कल्याण निरीक्षक सुश्री ज्योत्सना राई ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अल्पसंख्यक छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक स्तर पर उपलब्ध छात्रवृत्तियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने पीएम-यसस्वी, टॉप क्लास एजुकेशन और नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप जैसी प्रमुख योजनाओं को रेखांकित किया।
संसाधन व्यक्ति सुश्री सृजना कार्कीदोली ने नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की तकनीकी प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने संस्थागत नोडल अधिकारियों की भूमिका स्पष्ट करते हुए बताया कि 31 अक्टूबर 2025 तक पंजीकरण खुले हैं। साथ ही आवेदन सत्यापन एवं दोषपूर्ण आवेदनों के सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने पोर्टल के ग्रेवांस रिड्रेसल फीचर को भी छात्रों के लिए लाभकारी बताया।
नामग्याल लेप्चा ने नशा मुक्त भारत अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा एक बीमारी है, लेकिन इसका इलाज संभव है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया और समाज से सामूहिक सहयोग की अपील की। उन्होंने अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 की जानकारी भी दी। एमके खेवा ने व्यापक जागरुकता हेतु पर्चे वितरण का सुझाव दिया और छात्रों से नशा मुक्त अभियान में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में संस्थागत नोडल अधिकारी, कल्याण निरीक्षक, शिक्षक व छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। अंत में कल्याण निरीक्षक सुश्री मुस्कान राई ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: