विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

मंगन : जिला अस्पताल मंगन में आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आईसीटीसी सेल द्वारा किया गया, जिसमें प्रमुख अतिथियों, स्वास्थ्यकर्मियों, विधिक प्रतिनिधियों और स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया।

इस वर्ष की वैश्विक थीम विघ्नों पर विजय, एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव पर आधारित यह आयोजन जनस्वास्थ्य जागरुकता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा। कार्यक्रम में जिला अस्पताल मंगन के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ टीआर सुब्बा, चुंगथांग और मंगन के सिविल जज सह न्यायिक दंडाधिकारी, डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता तथा डीएमएस उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डीएचई रिंचेन नामग्याल भूटिया ने सुचारू रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ टीआर सुब्बा द्वारा बाइक रैली के लिए ध्वजारोहण के साथ हुई। यह रैली स्थानीय बाइकर्स द्वारा एड्स जागरुकता का संदेश लेकर निकाली गई। डीएसीओ/डीटीओ डॉ दावा ने स्वागत भाषण देते हुए विश्व एड्स दिवस के महत्व और इस वर्ष की थीम पर प्रकाश डाला।

इसके बाद उन्होंने एड्स पर विस्तृत जागरुकता सत्र लिया, जिसमें उन्होंने एचआईवी संचरण के तरीके और रोकथाम, जिले एवं राज्य में एचआईवी की वर्तमान स्थिति, एड्स के सामाजिक-आर्थिक प्रभाव तथा 2025 की थीम की प्रासंगिकता और सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथियों के साथ केक काटने के बाद आईसीटीसी सेल द्वारा एड्स पर एक प्रभावी नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसने जागरूकता, रोकथाम और कलंक-निरोध के संदेशों को सरल रूप में दर्शाया। डीटीओ की ओर से क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

इसके बाद श्रृंखलाबद्ध जागरुकता वार्ताएं आयोजित हुईं, जिसमें डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता सिंगही दादुल लाचुंग्‍पा ने जिला विधिक सहायता सेवाओं पर जानकारी दी। चुंगथांग की सिविल जज सह न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री शर्मिष्‍ठा सिग्देल ने मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण की प्रक्रियाओं एवं जन-अधिकारों पर प्रकाश डाला। मंगन की सिविल जज सह न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री एसा प्रधान ने सादा और एनडीपीएस अधिनियम से जुड़े कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी।

एटीएफ काउंसलर आशीष तमांग ने नशा मुक्ति एवं उपचार सुविधाओं से संबंधित सेवाओं की जानकारी साझा की। कार्यक्रम का समापन आईसीटीसी काउंसलर सुश्री भूमिका छेत्री द्वारा आभार-प्रस्तुति के साथ हुआ। इसके बाद सामूहिक फोटोग्राफी सत्र के साथ कार्यक्रम की औपचारिक समाप्ति की घोषणा की गई। जिला अस्पताल मंगन में आयोजित विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम सूचनाप्रद, संवेदनशील और सार्थक रहा, जिसने 2025 की थीम विघ्नों पर विजय, एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव को सफलतापूर्वक प्रतिबिंबित किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics