मंगन : मंगन जिला महिला व बाल विकास विभाग द्वारा आज स्थानीय डीएसी सभागार में माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण कानून 2007 पर एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष सोनम किपा के साथ अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट पेमा वांगचेन नामकारपा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणि कुमार तमांग, समाज कल्याण अधिकारी चोडेन भूटिया, कल्याण अधिकारी गणेश थापा, रिसोर्स पर्सन (सिक्किम वरिष्ठ नागरिक फाउंडेशन के सदस्य) एमआर राई, सिंघिक सेंताम जिला पंचायत अकित लेपचा, मेनरोंगोंग जिला पंचायत एनचुंग भूटिया, नमोक स्वायम जिला पंचायत नोरजोम भूटिया, लिंगथेम लिंगदेम जिला पंचायत निमचुंग भूटिया एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बुजुर्गों के अधिकारों का सम्मान और पालन सुनिश्चित करने की दिशा में उनके सामने आने वाली चुनौतियों और जरूरतों के बारे में लोगों को शिक्षित करना था। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सोनम किपा ने बताया कि किस तरह इस कानून ने बुजुर्गों के लिए वित्तीय सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि मनुष्य होने के नाते हमें हमेशा अपने बुजुर्गों का ख्याल रखना चाहिए और अगली पीढ़ी के लिए एक उदाहरण स्थापित करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम और संवेदनशीलता ग्रामीण समुदायों में चलाए जाने चाहिए।
वहीं, समाज कल्याण अधिकारी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एमडब्ल्यूपीएससी कानून वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल और उन्हें उचित सहायता प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम एमडब्ल्यूपीएससी कानून 2007 के उद्देश्य को समझने का एक उत्कृष्ट अवसर है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
इसके अलावा, रिसोर्स पर्सन एमआर राई ने एमडब्ल्यूपीएससी कानून और सिक्किम माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के रखरखाव और कल्याण नियम, 2014 पर एक व्यापक प्रस्तुति दी। उन्होंने समुदायों में वृद्धाश्रमों के महत्व और वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सा देखभाल, समाजीकरण, सुरक्षा, पौष्टिक भोजन और सहायता सुनिश्चित करने में इसकी भूमिका के बारे में भी बताया। इस दौरान, मुख्य अतिथि के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: