एमएसएमई को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

मंगन : पूर्वोत्तर क्षेत्र और सिक्किम में एमएसएमई के बढ़ावे पर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत एमएसएमई-डेवलपमेंट एंड फैसिलिटेशन ऑफिस, गंगटोक द्वारा आज मंगन में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सह समाज कल्याण मंत्री सामदुप लेप्चा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

इस अवसर पर मंत्री लेप्चा ने ऐसे कार्यक्रम को स्थानीय युवाओं, कारीगरों और उद्यमियों को मजबूत बनाने के लिए बहुत जरूरी बताया। उन्होंने सरकार का यह वादा दोहराया कि वह यह पक्का करेगी कि अलग-अलग केंद्रीय योजनाओं का फायदा जिले के सबसे दूर-दराज के इलाकों में भी उद्यमियों तक पहुंचे।

इससे पहले, एमएसएमई-डीएफओ, गंगटोक के सहायक निदेशक एन चौधरी ने अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम के मकसद पर रोशनी डालते हुए आर्थिक विकास, स्वरोजगार और स्थानीय औद्योगिक तेजी को बढ़ाने में एमएसएमई की जरूरी भूमिका पर जोर दिया। उनके अलावा, कार्यक्रम में मंगन डीसी अनंत जैन, जिलाध्यक्ष कादो लेप्चा और लाचेन मंगन क्षेत्र के ओएसडी छिरिंग वांग्याल भूटिया ने भी अपने वक्‍तव्‍य रखे।

सभी वक्ताओं ने उत्तर सिक्किम में ग्रामीण और सेमी-अर्बन उपक्रमों को फायदा पहुंचाने के लिए उद्यमिता के मौके बढ़ाने, मार्केट लिंकेज मजबूत करने, क्रेडिट एवं ढांचागत पहुंच बेहतर बनाने और संस्थागत सहयोग बनाने की जरूरत पर जोर दिया।

वहीं, कार्यक्रम के हिस्से के तौर पर, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, गंगटोक द्वारा कर्मचारी कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा पर फोकस करते हुए एक आउटरीच सत्र भी हुआ। इसमें, क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त केसांग तेनजिंग ने प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना और कर्मचारी नामांकन अभियान जैसी खास पहलों के बारे में जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने मुख्य अतिथि को 21 नवंबर को लागू किए गए नए श्रम कानून के प्रावधानों के साथ एमएसएमई और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ पर उनके असर के बारे में बताया।

इसके अलावा, तकनीकी सत्र में अलग-अलग फ्लैगशिप योजनाओं और सपोर्ट सिस्टम पर विस्तृत प्रस्तुतियां हुईं। प्रतिभागियों को क्रेडिट सपोर्ट, फंडिंग सिस्टम, टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन, क्वालिटी सर्टिफिकेशन, एक्सपोर्ट असिस्टेंस, मार्केटिंग सपोर्ट, और कॉमन फैसिलिटी सेंटर और मिनी-टेक्नोलॉजी हब के डेवलपमेंट के बारे में डिटेल में जानकारी मिली। कार्यक्रम में सिक्किम वेलफेयर कमीशन के चेयरमैन नीम छिरिंग लेप्चा, मंगन एमईओ कारजोंग भूटिया, एमएनपी काउंसलर एवं अन्य शामिल हुए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics