पाकिम । अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज जिले के नामचेबोंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पहल के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
लिंग विशेषज्ञ कुसुम शर्मा के स्वागत भाषण से शुरू हुए कार्यक्रम में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस और इसकी थीम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाने वाला यह दिन लड़कियों के अधिकारों को बढ़ावा देने और वैश्विक स्तर पर उनके सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए समर्पित है। ऐसे में उन्होंने लड़कियों के सशक्तिकरण और शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और समान अवसरों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने लड़कियों से अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का भी आग्रह किया।
इसके साथ ही शर्मा ने मासिक धर्म स्वच्छता, मिथकों का खंडन, चुनौतियों पर चर्चा और उपयोगी सुझाव साझा करने पर भी बात की और व्यक्तिगत सुरक्षा के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देते हुए ‘गुड टच, बैड टच’ की अवधारणा को भी समझाया। वहीं, वन स्टॉप सेंटर के केस वर्कर कालजांग भूटिया ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पहल, इसके लक्ष्यों और इसके तहत योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बालिकाओं को बचाने और उनकी सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया।
इसके अतिरिक्त, वन स्टॉप सेंटर के जिला अधिवक्ता लेदोंग लेप्चा ने छात्रों को बाल अधिकारों के बारे में बताते हुए किशोर न्याय कानून, संविधान के तहत बाल अधिकार, पोक्सो कानून, यौन उत्पीड़न और बाल कल्याण समिति की भूमिका जैसे विषय पर जानकारी दी। उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर भी प्रकाश डाला, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए हर समय चलने वाला टोल-फ्री नंबर है।
#anugamini
No Comments: