sidebar advertisement

गर्भवती व स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

मंगन । राष्ट्रीय पोषण माह के क्रम में मंगन जिला महिला एवं बाल विकास विभाग ने आज नागा में एक पोषण कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें उप निदेशक सह आईसीडीएस सीडीपीओ सोनम ल्हादेन लाचुंगपा, पोषण निरीक्षक सोनम नामग्याल भूटिया, चुंगथांग पर्यवेक्षक थुपदेन भूटिया, डीओपीएमएमवीवाई छिरिंग ल्हेंडुप लेप्चा, समाज कल्याण निरीक्षक रोशन लिंबू और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम में गांव और आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं और बच्चों की भी भागीदारी देखी गई। इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण से संबंधित जागरुकता पैदा करना है। छोटे बच्चों, किशोरियों और महिलाओं में एनीमिया की घटनाओं को कम करना और बाजरा, मोटे अनाज और बिना पॉलिश किए चावल के सेवन को बढ़ावा देना है।

उल्लेखनीय है कि सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में भी जाना जाता है, जिसका लक्ष्य छह वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण की समस्या से निपटना है। पोषण माह के सातवें चरण में एनीमिया की रोकथाम, विकास निगरानी, सुशासन और प्रौद्योगिकी के माध्यम से प्रभावी सेवा वितरण, “सही पोषण देश रोशन” और पूरक पोषण जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics