sidebar advertisement

सजावटी मत्स्य पालन पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

गंगटोक : सिक्किम मत्स्य विभाग द्वारा आईसीएआर-सेंट्रल इनलैंड फिशरीज रिसर्च इंस्टीट्यूट के गुवाहाटी क्षेत्रीय केंद्र के सहयोग से स्थानीय स्कूलों में सजावटी मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता सह इनपुट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। गंगटोक के एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के बीच एक्वेरियम रखने और सजावटी मछली पालन में रुचि बढ़ाना था।

कार्यक्रम में मत्स्य सचिव श्रीमती रोशनी राई, स्कूल शिक्षा निदेशक श्रीमती छिरिंग चिंगपा, मत्स्य निदेशक केके श्रेष्ठ, आईसीएआर-सीआईएफआरआई, गुवाहाटी की वैज्ञानिक श्रीमती नीति शर्मा एवं अन्य उपस्थित थे। इनके साथ, गंगटोक और पाकिम जिलों के 50 स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भी इसमें शिरकत की। कार्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र में आईसीएआर-सीआईएफआरआई की वैज्ञानिक डॉ नीति शर्मा ने सजावटी मत्स्य पालन पर विस्तृत तकनीकी जानकारी दी, जिसमें एक्वेरियम रखरखाव के मूल सिद्धांतों को शामिल किया गया।

वहीं, इस दौरान गणमान्य लोगों की उपस्थिति में 50 स्कूलों को एरेटर, फिल्टर, सजावटी सामान और मछली का चारा के साथ एक्वेरियम आदि वितरित किए गए। बताया गया कि एक्वेरियम के लिए सजावटी मछलियां 10 मार्च को मत्स्य विभाग कार्यालय से वितरित की जाएंगी।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics