सोरेंग, 14 सितम्बर । सिक्किम कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स यूनियन के तत्वावधान में आज जिला प्रशासनिक केंद्र सभागार में विभिन्न स्थानों के मिल्क प्रोड्यूसर्स कोऑपरेटिव समितियों एवं ग्वालों का जागरुकता एवं परिचय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें सिक्किम मिल्क यूनियन के अध्यक्ष यमकुमार मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष टिला देवी गुरुंग, जिला व ग्राम पंचायत सदस्य, सिक्किम मिल्क यूनियन के प्रबंध निदेशक डा तिलक घतानी, संयुक्त महाप्रबंधक डा नीलकमल प्रधान एवं निदेशक मंडल सदस्य दिनेश चंद्र दहाल, पूर्ण प्रसाद शर्मा एवं डीआर शर्मा के अलावा पशुपालन व पशु चिकित्सा सेवा उपनिदेशक डा प्रेरणा गुरुंग, चिकित्सा अधिकारी डा चम्पा शर्मा, सहकारिता विभाग की प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी ने भी इसमें शिरकत की।
इस दौरान, यूनियन की ओर से सिस्को बैंक के सिंगताम शाखा प्रबंधक सुदर्शन सुनार, सोरेंग शाखा प्रबंधक नीरज शर्मा, पशुपालन व पशु चिकित्सा सेवा उपनिरीक्षक फुर्बा सांगे शेरपा, थर्पू चिकित्सा केंद्र प्रभारी रीतु दहाल एवं मंगलबरिया रूट के चालक एनबी छेत्री को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सिक्किम मिल्क यूनियन की ओर से बताया गया कि वर्तमान में राज्य सरकार ने ग्वालों की आर्थिक बेहतरी हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं, जिनमें दूध उत्पादन पर प्रति लीटर आठ रुपये प्रोत्साहन राशि देने की महत्वाकांक्षी योजना भी शामिल है। इसके लिए सरकार ने 2020 से 2024 तक चार वित्त वर्षों के लिए 49.554 करोड़ रुपये आवंटित किए है। यूनियन के अनुसार, 2018 से पहले राज्य में उनके माध्यम से प्रति दिन औसतन 35-38 हजार लीटर दूध का विपणन किया जा रहा था। लेकिन वर्तमान में यह बढ़ कर प्रति दिन 48-60 हजार लीटर हो गया है।
वहीं, आज सिक्किम मिल्क यूनियन अध्यक्ष यम कुमार मिश्र की उपस्थिति में जिले के लोअर टिम्बुरबुंग मिल्क प्रोड्यूसर्स कोऑपरेटिव कमिटी में 300 लीटर के मिल्क कूलर का उद्घाटन कर इसे समिति को समर्पित किया गया। इस अवसर पर यूनियन के प्रबंध निदेशक डा तिलक घटानी, संयुक्त महाप्रबंधक डा नीलकमल प्रधान, निदेशक मंडल सदस्य दिनेश चंद्र दहाल एवं डीआर शर्मा, फील्ड इंस्पेक्टर जेपी गुरुंग, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और लोअर टिम्बुरबुंग मिल्क प्रोड्यूसर्स कमिटी के सदस्य उपस्थित थे। यहां यूनियन अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों ने स्थानीय किसानों से बातचीत भी की।
इसके बाद जिला प्रशासनिक केंद्र में आयोजित जागरुकता एवं परिचय कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के चिकित्सा अधिकारी डा चंपा शर्मा, सिस्को बैंक के सोरेंग शाखा प्रबंधक नीरज शर्मा, यूनियन निदेशक डीआर शर्मा, महाप्रबंधक डा नीलकमल प्रधान एवं मुख्य अतिथि यम कुमार मिश्र ने अपना वक्तव्य रखा।
No Comments: