गेजिंग । पुरुष वर्ग के लिए आयोजित हिल्स ओपन वॉलीबॉल टूर्नामेंट में कल चार टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल आज अरिगांव संस्कृत पाठशाला के खेल मैदान में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अरिगांव समाज द्वारा अपने 41वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल सिक्किम खस छेत्री बाहुन कल्याण संघ के अध्यक्ष नारायण खतिवड़ा थे। विशिष्ट अतिथि शिक्षा विभाग के उपनिदेशक राजेश थापा, जेपी सुब्बा थे। बिजली विभाग के खंड अभियंता, विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, अखिल सिक्किम खस छेत्री बाहुन कल्याण संघ के केंद्रीय सचिव मधु शर्मा, सदस्य शेखर कार्की, आरबी कार्की, स्थानीय खेल प्रेमी उपस्थित थे।
आज संपन्न हुए मैच में एवेंजर्स सोरेंग ने सैप को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया, वहीं दारामदीन और नामची के बीच हुए मैच में नामची ने जीत हासिल की। फाइनल मैच का आयोजन कल किया जाएगा।
#anugamini #sikkim
No Comments: