गंगटोक । सिटीजन एक्शन पार्टी (सीएपी) के मोबाइल माइकिंग कार्यक्रम के दौरान आज मगरजोंग फाटक पर कथित रूप से सत्तारूढ़ एसकेएम समर्थकों ने हमला कर दिया। यह जानकारी सीएपी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी है और इस हमले की पार्टी ने कड़ी निंदा की है।
यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सीएपी के प्रवक्ता हेमराज अधिकारी ने बताया कि आज दिन में करीब 12 बजे सोरेंग जिला के मगरजोंग फाटक पर सिटीएजन एक्शन पार्टी के मोबाइल माइकिंग कार्यक्रम के दौरान एसकेएम के समर्थकों ने सीएपी के कार्यकर्ताओं पर प्राणघातक हमला किया। कथित एसकेएम समर्थकों ने सीएपी के उपाध्यक्ष पीडी शेरपा के साथ हाथापाई की। सीएपी ने कहा कि श्री शेरपा वरिष्ठ नेता है और वे शरीरिक रूप से दिव्यांग भी हैं। करीब 25 गाडि़यों में सवार होकर आए एसकेएम समर्थकों ने सीएपी की माइक व अन्य सामग्रियों में तोड़फोड़ की। श्री अधिकारी ने कहा कि यह घटना अत्यंत ही निंदनीय है।
श्री अधिकारी ने कहा कि सीएपी की ओर से सोरेंग जिले के जिलाधिकारी कार्यालय से माइकिंग की अनुमति ली गई थी। आरोप है कि एसकेएम के समर्थकों ने यह कहते हुए हमला किया कि हमारे मुख्यमंत्री के सामने डीसी कौन हैं। श्री अधिकारी ने बताया कि इलाके में किसी पुलिसकर्मी को तैनात नहीं किया गयाथ था। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से एसकेएम ने यहां बल प्रयोग किया है इससे स्पष्ट है कि वह यहां शून्य हो गई है। सीएपी इस घटना की कड़ी निंदा करती है और लोगों से अपील करती है कि वह सत्तारूढ़ पार्टी के लोकतंत्र का गला घोंटने को लेकर सावधान रहे।
उन्होंने सवाल किया कि आखिर जब प्रशासन ने सीएपी को दो दिनों के लिए माइकिंग की अनुमति प्रदान की थी तो वहां एसकेएम समर्थन इतनी गाडि़यों में कैसे पहुंचे। माइकिंग की अनुमति देने के बाद आखिर वहां पुलिस बल को क्यों तैनात नहीं किया गया था। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सत्तारूढ़ एसकेएम पार्टी ने इस प्रकार की राजनीति बंद नहीं की तो सीएपी समर्थक सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएंगे।
#anugamini #sikkim
No Comments: