sidebar advertisement

प्रत्‍येक परिवार के कम से कम एक सदस्‍य को मिलेगी सरकारी नौकरी : मुख्‍यमंत्री

गंगटोक । दक्षिण जिले के सुंबुक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का शताब्दी समारोह आज विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। इस समापन समारोह में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) मुख्य अतिथि थे, उनके साथ उनकी धर्मपत्‍नी पत्नी कृष्णा कुमारी राई, क्षेत्र विधायक फरवंती तमांग, विभिन्‍न विभागों के सलाहकार तथा अध्यक्ष आदि भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों शताब्दी स्तंभ, माता सरस्वती प्रतिमा, बहुउद्देश्यीय सभागार का उद्घाटन किया गया और एनआर राई द्वारा लिखित पुस्तक मल्ली दर्पण, एलबी प्रधान और समूह द्वारा तैयार थीम गीत का भी विमोचन किया गया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने स्कूल के स्‍थापना के समय के स्‍वर्गीय राई साहेब और हरि प्रधान, जमीनदाता, पूर्व विद्यालय प्रमुख एवं एवं अन्य को सम्मानित किया गया।

आज के समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गोले ने विद्यालय परिवार को स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 22 जनवरी 1923 को स्थानीय विद्वानों द्वारा संचालित इस विद्यालय ने प्रारंभिक समय से लेकर अब तक कई प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों को जन्म दिया है। यहां से पढ़े पूर्व छात्र सचिव से लेकर राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपना नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व मंत्री गिरीश चंद्र राई भी यहां के पूर्व छात्र हैं और वे संवैधानिक पदों तक पहुंच चुके हैं।

उन्‍होंने कहा कि 2019 में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की सरकार आने के बाद से ही शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। सरकार ने 23 वर्षों से अधिक समय से काम कर रहे अस्‍थायी एक हजार से अधिक शिक्षकों स्‍थायी कर दिया है। 2015 से पहले से काम कर रहे अस्‍थायी शिक्षकों को भी जनवरी 2024 तक स्थायी करने कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्‍होंने ऐसे परिवारों जहां कोई सरकारी नौकरी नहीं करता है उसके एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों को और अधिक उत्साहवर्धन के लिए शैक्षणिक भ्रमण के लिए विदेश भेजने के साथ-साथ राज्य पुरस्कार विजेता शिक्षकों को उनके परिवारों के पास भारत के विभिन्न राज्यों में शैक्षणिक भ्रमण के लिए भेजने का काम शुरू किया है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि संस्कृत शिक्षकों की शिकायत को दूर करने के‍ लिए विभाग को अन्य भाषाओं के शिक्षकों की तरह वेतन देने का निर्देश दिया गया है। उन्‍होंने बताया कि सरकार ने सेवानिवृत्ति के दिन ही पेंशन चेक के भुगतान की व्‍यवस्‍था शुरू की है।

मुख्यमंत्री गोले ने शिक्षा के क्षेत्र में शुरू की गई योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नर बहादुर भंडारी फेलोशिप योजना के तहत मुफ्त एमबीबीएस, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजनाओं की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि प्रत्‍येक निर्वाचन क्षेत्र के पांच विद्यालयों में खेल मैदान के निर्माण शुरू किया गया है, स्‍कूल भवन, तिमी तार्कू में कंचनजंगा स्टेट यूनिवर्सिटी, पश्चिम सिक्किम में गेजिंग संचमान लिम्बू स्मृति महाविद्यालयों पर काम जारी है।

वहीं, उन्होंने स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास पर प्रकाश डाला और राज्य में बुनियादी ढांचे के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि सरकार राज्य से रेफर किये गये मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया करा रही है। पहले ऐसा नहीं था, लेकिन वर्तमान सरकार ने ऐसा किया है। गरीब जन कल्याण योजना के माध्यम से कई मरीजों का इलाज कराया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 1,000 माताओं को जनवरी माह से 40-40 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। बुजुर्ग भत्ता बढ़ाया गया है। आने वाले दिनों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 500 परिवारों को चादर, इनवर्टर और 50,000 घर की मरम्मत का सामान वितरित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री गोले ने कहा कि क्षेत्र में 12 किलोमीटर की सड़क, श्मशान घाट, मंदिर, गुम्पा आदि में कई कार्य किए गए हैं। मल्ली निर्वाचन क्षेत्र में दो विश्वविद्यालयों की घोषणा, तुरुक में एक और सदाम सुनताले में एक गुरुकुल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। इन विश्वविद्यालयों से भविष्य में स्थानीय नागरिकों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इसे लक्ष्य तक पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अगले सत्र से सुम्बम स्कूल में विज्ञान और वाणिज्य विषय शुरू किए जाएंगे। उन्‍होंने शौचालय, जेनरेटर, नाली, भवन मरम्मत आदि सभी मांगों को राहत कोष से पूरा करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि किताम गांव में बनने वाले मल्ली पेयेंग स्कूल को अगले सत्र से माध्यमिक स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा और विभाग जल्द से जल्द इस दिशा में काम शुरू कर देगा।

स्कूल की रिपोर्ट पेश करते हुए स्कूल की प्रमुख इंदु ग्यालचेन गुरुंग ने बताया कि स्कूल कुल पांच एकड़ भूमि में फैला हुआ है और वर्तमान में यहां 224 छात्र हैं। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र विधायक फरवंती तमांग ने कहा कि इस विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक इसमें योगदान देने वाले लोगों की अच्छी प्रतिष्ठा के कारण ही पूर्व छात्र विभिन्न उच्च पदों तक पहुंचने में सफल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि अफवाहें फैल रही हैं कि इस क्षेत्र में कुछ नहीं हुआ है, लेकिन बहुत काम हुआ है। उन्होंने अनुरोध किया कि हर नागरिक इस बात को गांव-घर तक पहुंचाये।

विधायक फरवंती तमांग ने बताया कि पांच स्कूल के खेल मैदान के साथ-साथ कई अन्य बुनियादी सुविधाओं का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, लेकिन उन्होंने सभी उपस्थित नागरिकों से अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने का अनुरोध किया। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे मल्ली के लोगों की ओर से मुख्‍यमंत्री को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics