गंगटोक । विधानसभा के अध्यक्ष श्री अरुण उप्रेती, उपाध्यक्ष श्री सांगे लेप्चा, सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मुंबई स्थित महाराष्ट्र विधानसभा में 84वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (एआईपीओसी) के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश की उपस्थिति में 84वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन किया। अध्यक्ष, महाराष्ट्र विधान सभा श्री राहुल नार्वेकर और भारत के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
सम्मेलन में कई विषयों पर चर्चा की गई जिसें लोगों का लोकतांत्रिक संस्थाओं में विश्वास मजबूत करने के लिए संसद और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं में मर्यादा बनाए रखने की जरूरत और समिति-प्रणाली को अधिक उद्देश्यपूर्ण एवं प्रभावी कैसे बनाया जाए शामिल रहे। श्री अरुण कुमार उप्रेती ने भी विचार-विमर्श में भाग लिया और अपने विचार साझा किए।
इससे पहले, सिक्किम विधानसभा सचिवालय के सचिव और विशेष सचिव ने भारत में विधायी निकायों के सचिवों के 60वें सम्मेलन में भाग लिया।
#anugamini #sikkim
No Comments: