गंगटोक । छात्रों और आम लोगों में कला के प्रति जागरुकता और रुचि पैदा करने की दिशा में ओविया आर्ट सर्कल, सिक्किम हमेशा प्रयासरत है। संस्था की ओर से समय-समय पर दूरदराज के क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों में स्वैच्छिक सौंदर्यीकरण कार्य किया जाता है। इसी कड़ी में संस्था की ओर से अध्यक्ष दीपा राई के नेतृत्व में शनिवार एवं रविवार को सुमिन लिंजे स्थित सरकारी माध्यमिक विद्यालय के पुस्तकालय का सौंदर्यीकरण किया गया।
इस संबंध में राई ने कहा कि ओविया आर्ट सर्कल, सिक्किम का उद्देश्य विशेष छात्रों के बीच चित्रकला में रुचि पैदा करना, उन्हें कला के महत्व और सराहना से अवगत कराना है। हालांकि कई छात्र इस कला में रुचि रखते हैं, लेकिन उन्हें आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं मिला है। ऐसे में उन बच्चों से जुड़ कर उन्हें इस क्षेत्र में मार्गदर्शन देना भी उनका उद्देश्य है। साथ ही उन्होंने स्कूल और छात्रों के लिए आरामदायक माहौल बनाने और पेंटिंग में रुचि दिखाने के लिए सुमिन लिंजे सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका और उनके सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
संस्था की ओर से महासचिव दिवाकर लामिछाने ने कहा कि इस तरह के सौंदर्यीकरण कार्यक्रम से बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढऩे के साथ ही उनकी रचनात्मक क्षमता बढ़ेगी। वहीं, स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरिता प्रधान ने खूबसूरत पेंटिंग्स से शिक्षा प्रतिष्ठान को और भी खूबसूरत बनाने के लिए ओविया आर्ट सर्कल, सिक्किम की अध्यक्ष दीपा राई और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। आज सुमिन लिंजे सरकारी माध्यमिक विद्यालय की पुस्तकालय सौंदर्यीकरण टीम में संस्था के कलाकारों में दिवाकर लामिछाने, सागर सुब्बा, शिव छेत्री, हार्क मंगर, चुंगचुंग भूटिया और मिंग्युर भूटिया शामिल थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: