sidebar advertisement

राज्‍य में एकजुट हो रहे हैं भ्रष्‍टाचार विरोधी : कृष्‍ण खरेल

गंगटोक । भाइचुंग भूटिया द्वारा हाम्रो सिक्किम पार्टी के सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) पार्टी में विलय के बाद सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा इसे अवसरवादी गठबंधन करार देते हुए दिए गए बयानों की आज एसडीएफ ने कड़ी निंदा की है। एसडीएफ ने कहा है कि सत्ताधारी एसकेएम के राजनीतिक दलालों एवं किराए के लोगों द्वारा भाइचुंग भूटिया एवं हमारे नेता पवन चामलिंग पर की गई नकारात्मक टिप्पणियां आसमान में सूर्य को ढंक कर धरती पर अंधेरा करने की कोशिश जैसा है।

गौरतलब है कि कल ही हाम्रो सिक्किम पार्टी अध्यक्ष भाइचुंग भूटिया ने राबोंग में अपनी पार्टी के एसडीएफ में विलय की औपचारिक घोषणा की थी। उसके बाद एसकेएम प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर इसे चुनावी अवसरवादी एवं आम लोगों में फूट डाल कर शासन करने वाला गठबंधन बताया था। ऐसे में एसडीएफ के प्रचार उपाध्यक्ष कृष्ण खरेल ने आज एक विज्ञप्ति में कहा कि एसकेएम पार्टी के तथाकथित प्रचार सचिव द्वारा जारी बयान ने साबित कर दिया है कि जिनका चरित्र और संस्कृति सत्ता की दलाली करना है, वे सिक्किम की राजनीति को गंदा कर रहे हैं। सत्ता की दलाली करने वाले ये तथाकथित नेता समझते हैं कि राजनीति विज्ञान है। राजनीति में नीतियों, सिद्धांतों और योजनाओं पर विवाद होता है। उन्होंने कहा कि भूमि, पहचान, अधिकार, स्वतंत्रता और स्वामित्व आदि एसडीएफ पार्टी के महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दे हैं, जिसमें अब सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा फंस गई है।

एसडीएफ नेता ने कहा कि परिवर्तन के नारे के साथ सत्ता में आई एसकेएम पार्टी ने पिछले साढ़े चार वर्षों में सिञ्चिकम की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। आज यह जगजाहिर है कि इन्होंने राज्य की जमीन, अधिकार, पहचान, स्वतंत्रता और स्वामित्व को बाहरी पूंजीपतियों को सौंप दिया है। ऐसे में राज्यवासी अब आर्थिक तंगी से जूझने के साथ ही अपने अधिकारों से वंचित हैं। यहां तक कि लोकतंत्र को भी बंधक बनाया जा रहा है और इस अंतहीन भ्रष्टाचार के कारण राज्य में कानून का शासन समाप्त हो गया है। इसके कारण आज सत्तारूढ़ पार्टी लोगों का विश्वास खो रही है और बड़ी संख्या में लोग एसकेएम छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, जनता का विश्वास खोने के बाद अब एसकेएम के राजनीतिक दलाल और किराए के लोग सफेद झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित एवं गुमराह करने में लगे हैं।

खरेल ने दावा किया कि आज सभी लोकतंत्रवादी, सिक्किम प्रेमी, भ्रष्टाचार विरोधी, माटी प्रेमी लोग एवं नेता एसडीएफ में शामिल होकर एसकेएम का जनविरोधी और सिक्किम विरोधी चरित्र उजागर कर रहे हैं। ऐसे में कहना न होगा कि आम जनता ने 2024 में एसडीएफ सरकार की वापसी का मन बना लिया है।

#anugamini #sikkim #SDF

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics