नामची । इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम के माध्यम से सेवा मतदाताओं से पोस्टल बैलेट का सातवां बैच आज नामची जिला प्रशासनिक केंद में डीईओ नामची और नोडल अधिकारी द्वारा प्राप्त किया गया।
इसके तहत आज डाक अधिकारी ने 28 डाक मतपत्र सौंपे, जिसके साथ जिले के अब तक सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्राप्त डाक मतपत्रों की कुल संख्या 347 हो गई है। वहीं, प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों को अलग कर संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा ईटीपीबीएस बक्से में सुरक्षित रखा दिया गया।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरी प्रक्रिया की विधिवत वीडियोग्राफी भी की गई।
#anugamini #sikkim
No Comments: