गंगटोक । स्थानीय नेहरू युवा केंद्र और गंगटोक-पाकिम ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सप्ताहव्यापी सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के पांचवें दिन आज स्थानीय अपर सिचे स्थित जिला न्यायालय लोकल टैक्सी स्टैंड में एक जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। यह अभियान आगामी 17 जनवरी तक चलेगा।
अभियान के अंतर्गत आज माईभारत लोगो वाली टी-शर्ट और टोपी पहने एक सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के डीवाईओ सौरव बर्मन ने देश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए समय-समय पर सड़क सुरक्षा नियमों पर जागरुकता की आवश्यकता पर चर्चा की। इसके तहत, उन्होंने स्टैंड के स्वयंसेवकों और ड्राइवरों के साथ बातचीत की और उन्हें ट्रैफिक सुरक्षा मानदंडों के बारे में जानकारी रखने की आवश्यकता के बारे में बताया।
वहीं, इस अवसर पर गंगटोक ट्रैफिक पुलिस के मुख्य सड़क सुरक्षा प्रशिक्षक नरेन राई ने सड़क दुर्घटनाओं के जोखिमों और कारणों की जानकारी दी। साथ ही इसमें गंगटोक शहर में आगामी एआई संचालित ट्रैफिक सिस्टम के बारे में भी बताया गया और केन्द्रीय मोटर वाहन अधिनियम 1988 एवं 2019 की धाराओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही माईभारत स्वयंसेवकों द्वारा ड्राइवरों के बीच सड़क सुरक्षा नियमों और विनियमों पर प्रचार सामग्रियां भी वितरित की गईं।
#anugamini #sikkim
No Comments: