गेजिंग : सिक्किम के गेजिंग जिले के यांगथांग क्षेत्र स्थित सल्ले गांव की प्रतिभाशाली बेटी अमृता राई ने राजधानी काठमांडू, नेपाल में आयोजित प्रतिष्ठित नृत्य प्रतियोगिता मेरा डांस यूनिवर्स सीजन–2 के फाइनल चरण में अपनी जगह पक्की कर पूरे जिले और राज्य को गर्वित कर दिया है। अमृता की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ निष्ठा और नृत्य के प्रति गहरे समर्पण का परिणाम है।
उनका यह सफर आसान नहीं था। दिन-रात की कठिन साधना, आत्मविश्वास और निरंतर धैर्य ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। प्रतियोगिता की प्रारंभिक ऑडिशन से ही अमृता ने अपनी अद्वितीय प्रस्तुति, भावनात्मक अभिव्यक्ति और आकर्षक नृत्यशैली से न केवल निर्णायकों बल्कि दर्शकों का भी दिल जीत लिया था। उनकी इस सफलता पर दुर्गा समाज सल्ले, सर्वोदय समाज लिंगचोम, और लोटस सोसाइटी केरेमथांग समेत कई स्थानीय संस्थाओं ने शुभकामनाएं दी हैं।
समाज के नागरिकों का कहना है कि यह केवल एक डांस प्रतियोगिता नहीं, बल्कि हमारे गांव, समाज, राज्य की संस्कृति, और युवा सपनों का प्रतिनिधित्व है। गांव के लोगों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब हमारे पास केवल एक अंतिम अवसर है। अमृता को जीत की ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए अपना अमूल्य वोट दें। सभी ने एकजुट होकर अमृता को समर्थन देने की अपील की है। समाज का मानना है कि अमृता का नृत्य हमारी पहचान और हमारा अभिमान बन चुका है, और उनकी जीत केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे सिक्किम राज्य की प्रतिष्ठा है।
#anugamini #sikkim
No Comments: