गंगटोक । आध्यात्मिक हेवेनली निर्वाण पाथ गंगटोक में दूसरी बार “अमासा हीलिंग कैंप” आयोजित करने जा रहा है। इस बार भी यह शिविर यहां के ठाकुरबाड़ी मंदिर में लगेगा। 23 से 30 दिसंबर तक चलने वाला यह उपचार शिविर पूरी तरह से नि:शुल्क है।
गौरतलब है कि हेवेनली निर्वाण पाथ ने इससे पहले अप्रैल महीने में ठाकुरबाड़ी मंदिर में 7 दिवसीय अमासा हीलिंग कैंप का आयोजन किया था। संगठन की ओर से दावा किया गया था कि इसमें करीब 1700 लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला था।
अमासा हेवेनली निर्वाण पाथ और प्रेमवाद के प्रवर्तक, मास्टर गॉड एंजेल द्वारा शुरू की गई एक प्राकृतिक उपचार प्रणाली है जो जन्मजात विकलांगताओं और सर्जिकल बीमारियों को छोड़कर सभी बीमारियों को ठीक करने का दावा करती है। हेवेनली निर्वाण पाथ पूरे वर्ष सिक्किम के विभिन्न जिलों में इस शिविर का आयोजन करता रहता है।
संस्था की संयुक्त सचिव विद्या राई ने कहा कि सभी जिलों में शिविर लगाये जा रहे हैं। आयोजकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिविर के अंतिम दिन हेवेनली पाथ के संस्थापक मास्टर गॉड एंजल स्वयं उपस्थित रहेंगे।
#anugamini #sikkim
No Comments: