पाकिम । कृषि एवं बागवानी मंत्री पूरन कुमार गुरुंग आज रेनॉक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत दामलखा, ममजे, याक्तीन और आसपास के क्षेत्रों के दौरे पर निकले।
इस दौरे के दौरान वार्ड पंचायत, मुख्यमंत्री के सीए श्री उर्गेन लेप्चा, सामाजिक कार्यकर्ता बम छिरिंग योंजन, साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी और स्थानीय लोग भी मौजूद थे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य प्रगतिशील किसानों और कृषि क्षेत्र के विभिन्न हितधारकों से जुड़ना था, साथ ही कृषक समुदाय की जरूरतों और चिंताओं को संबोधित करना था।
पूरे दौरे के दौरान, श्री गुरुंग ने व्यक्तिगत रूप से किसानों से बातचीत की और क्षेत्र में कृषि उत्पादन बढ़ाने में उनके अथक प्रयासों की सराहना की। इसके अलावा, श्री गुरुंग ने विभाग की ओर से इन मेहनती व्यक्तियों को अपना समर्थन और सहायता देने का निर्देश दिया।
उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि कृषि विकास के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देने के लिए उन्हें आवश्यक समर्थन और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दौरान कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री छिरिंग चोपेल भूटिया भी उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: