sidebar advertisement

श्रीराम मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद मंत्री खरेल ने किया लोकार्पण

नामथांग, 07 सितम्बर । नामची जिलान्तर्गत नामथांग-रातेपानी समष्टि के अपर फोंग स्थित श्रीराम मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद नवनिर्मित स्वरूप का आज क्षेत्रीय विधायक और मंत्री संजीत खरेल ने औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष बिकाश तमांग, विधायक खरेल की धर्मपत्नी श्रीमती आशा खरेल के अलावा जिला पंचायत, ग्राम पंचायत सदस्य, मंदिर संचालन समिति के सदस्यगण एवं आमलोग मौजूद थे।

इस अवसर पर विधायक खरेल ने धर्मपत्नी के साथ पूजा-अर्चना कर मंदिर की स्थापना काल से ही इसे सहयोग प्रदान कर रहे 16 लोगों को सम्मानित किया। यहां अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि 2006 में स्थापित इस राम मंदिर का विधायक फंड से जीर्णोद्धार के नवनिर्मित मंदिर का आज उद्घाटन हुआ है। आगामी दिनों में मंदिर का सौंदर्यीकरण कर इसे और सुंदर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि यहां ट्रैस लगाने से पहले से अधिक लोग एक साथ पूजा-पाठ कर सकेंगे।

वहीं, विधायक ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार ने इलाके में क्या-क्या विकास कार्य किए हैं, उसे यहां की जनता ने देखा है। हम भविष्य में नामथांग को जिला बनाने के लिए भी तैयार हैं। ऐसे में उन्होंने सभी से एक उत्कृष्ट और अनुकरणीय समाज के निर्माण हेतु नामथांग-रातेपानी क्षेत्र में सभी से एकजुट होकर काम करने की अपील की। इस दौरान, मंदिर प्रबंधन समिति ने विधायक संजीत खरेल को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही मंदिर के लिए जमीन दान करने वाले परिवार को भी सम्मानित किया गया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics