sidebar advertisement

गणतंत्र दिवस पर आदित्‍य गोले ने किया फ्री लाइब्रेरी का उद्घाटन

सोरेंग । पूरे देश एवं राज्य के साथ-साथ सोरेंग जिला प्रशासनिक केंद्र में भी 75वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सोरेंग च्‍याखुंग के विधायक आदित्य गोले के साथ जिलाध्यक्ष श्रीमती टीला देवी गुरुंग, डीसी यिशे डी योंगडा, एसपी नकुल प्रधान, एडीसी धीरज सुबेदी, एसडीएम डीआर बिष्ट, एसडीएम मुख्यालय सनी खरेल, एडीसी (विकास) गायस पेगा, समीर प्रधान एसडीपीओ उपस्थित थे। उनके अलावा इसमें अध्यक्ष, सलाहकार, जिला पंचायत एवं पंचायत सदस्य, पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सैनिक, विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदित्य गोले ने जिला प्रशासन की पहल पर डीएसी परिसर में शुरू की गई जिले की पहली ई-कचरा संग्रह इकाई और लिटिल फ्री लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य जिला स्तर पर सरकारी संगठन और निजी व्यक्तियों दोनों से ई-कचरा एकत्र करना है, जिसे बाद में रीसाइक्लिंग के लिए भेजा जाएगा। वहीं, लिटिल फ्री लाइब्रेरी का उद्देश्य स्कूल-कॉलेजों के छात्रों पर प्रमुखता से ध्यान देने के साथ जिले के लोगों में पढ़ने की आदत विकसित करना है।

इस दौरान अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि विधायक गोले ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई आमा योजना, वाहिनी योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, वात्सल्य योजना, एसजीएवाई हाउस योजना, प्रत्येक जिला अस्पतालों में डायलिसिस केंद्र और पर्यटन परियोजनाओं पर जोर दिया। इसके अलावा, उन्होंने डीएसी कॉम्प्लेक्स में ई-वेस्ट कलेक्शन यूनिट और लिटिल फ्री लाइब्रेरी शुरू करने के लिए डीसी की सराहना करते हुए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इसी तरह की परियोजनाएं स्थापित करने का अनुरोध किया। साथ उन्होंने जिले के युवाओं को उद्यमिता प्राप्त करने और आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रोत्साहित भी किया।

इसी बीच, सोरेंग डीसी और एडीसी ने क्रमश: सिञ्चिकम के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस संदेश को पढ़ा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics