जोरथांग : जोरथांग स्थित सर्किल कार्यालय में आज एसीईसी जूम-सालघारी, सोरेंग जिला की एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसीईसी के अध्यक्ष गणेश अधिकारी ने की।
बैठक में संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति रही, जिससे संगठनात्मक एकता और प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखाई दी। बैठक में उपाध्यक्ष कौशल लोहागन, सुश्री एडु टीएस भूटिया, परिषद अध्यक्ष प्रकाश लाखंदरी, महिला परिषद अध्यक्ष (सोरेंग) वीणा सुब्बा सहित संगठन के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान संगठनात्मक आदेशों का औपचारिक वितरण किया गया।
इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण रणनीतिक विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई, जिनमें संगठनात्मक ढांचे को और अधिक सुदृढ़ करना, जनसंपर्क और जागरूकता के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रभावी उपयोग, विभिन्न परिषदों की भूमिका और जिम्मेदारियों का स्पष्ट निर्धारण, आपसी समन्वय, अनुशासन और जमीनी स्तर पर जनसंगठन को मजबूत करना आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष गणेश अधिकारी ने संगठन में एकता, स्पष्ट दृष्टिकोण और अनुशासित कार्यप्रणाली की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एसीईसी को सदैव जनकेंद्रित, सक्रिय और सामाजिक दायित्वों के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए। उन्होंने सभी सदस्यों से समर्पण, पारदर्शिता और सामूहिक भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया। बैठक का समापन संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक तेज करने, संचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा परिषदों की सभी गतिविधियों को एसीईसी के व्यापक उद्देश्यों के अनुरूप संचालित करने के संकल्प के साथ हुआ।
#anugamini #sikkim
No Comments: