नामची । विकलांग व्यक्तियों के कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण हेतु कंपोजिट रिजनल सेंटर द्वारा आयोजित एबेकस लर्निंग कोर्स का आज पीएम श्री गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समापन हुआ। इसमें एडीसी (मुख्यालय) सुभाष घिमिरे, मुख्य शिक्षा अधिकारी सूरज राई, सीआरसी सिक्किम की निदेशक पुष्पांजलि गुप्ता, मेघालय समावेशी शिक्षा की जिला समन्वयक लखी कांता सिंह एवं अन्य अतिथियों के साथ जिले के 20 स्कूलों के प्रशिक्षु शामिल हुए।
इस दौरान, एडीसी (मुख्यालय) सुभाष घिमिरे ने समावेशी प्रशिक्षण के लिए सीआरसी टीम की सराहना करते हुए जिला प्रशासनिक केंद्र से निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया। वहीं, सीईओ सूरज राई ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान सहयोग के लिए प्रशिक्षुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अन्य छात्रों के लाभ हेतु अपने स्कूलों में जाकर नए कौशल को लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही सीआरसी सिक्किम निदेशक पुष्पांजलि गुप्ता ने प्रशिक्षण का अवलोकन प्रदान करते हुए विकलांगों के व्यापक पुनर्वास में इसकी भूमिका पर जोर दिया और इस दिशा में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने विशेष रूप से दृष्टिबाधित छात्रों द्वारा उपयोग किया जाने वाले एक गणना उपकरण एबैकस के बारे में भी बताया।
जानकारी के अनुसार, इस प्रशिक्षण में कुल 31 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जिनमें जेएनएमआई से अंधेपन से पीड़ित 3 और कम दृष्टि वाले एक व्यक्ति भी शामिल रहे। इस दौरान, जेएनएमआई की शिक्षिका सोनम डिक्की भूटिया ने कहा कि विकलांगों के रास्ते में आने वाली शारीरिक बाधाओं को काफी हद तक दूर किया जा सकता है, लेकिन मनोवृत्ति संबंधी बाधाओं को दूर करना कठिन है। ऐसे में, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इस तथ्य को दोहराने में सक्षम था कि अवसर मिलने पर विकलांग व्यक्ति हर क्षेत्र में बेहतर कर सकते हैं। प्रशिक्षुओं को एडीसी (मुख्यालय) शुभाश घिमिरे द्वारा पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
#anugamini #sikkim
No Comments: