गंगटोक, 10 अक्टूबर । सिक्किम के मुख्य सचिव वीबी पाठक ने आज कहा कि तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ से तबाह हुए उत्तर सिक्किम से मंगलवार को कुल 176 पर्यटकों को हवाई मार्ग से निकाला गया है। इसके अलावा, सोमवार से अब तक भारतीय वायु सेना द्वारा उत्तर सिक्किम के लाचेन और लाचुंग से 26 विदेशियों सहित कुल 690 पर्यटकों को हवाई मार्ग से बचाया गया है।
मुख्य सचिव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटकों को पाकिम हवाई अड्डे तक लाने के लिए सोमवार को वायु सेना के सात और मंगलवार को चार हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा, इसके अतिरिक्त 499 लोगों एवं पर्यटकों को परिवहन के अन्य साधनों द्वारा भी उत्तर सिक्किम से मंगन में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहां से वे सरकारी बसों और निजी टैक्सियों द्वारा गंगटोक के लिए रवाना हुए हैं। उनके अनुसार, अब तक उत्तर सिक्किम से लगभग 1200 लोगों को स्थानांतरित किया गया है।
पाठक ने आगे कहा कि कल बुधवार को भी मौसम साफ रहने संबंधी मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए कल तक उत्तर सिक्किम में फंसे शेष पर्यटकों को भी निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने स्थानीय लोगों और वहां तैनात सेना और आईटीबीपी कर्मियों के लिए उत्तर सिक्किम में लगभग 58 टन राहत सामग्री पहुंचाई है। साथ ही, आपदा में सर्वाधिक प्रभावित स्थानों में से एक उत्तर सिक्किम के अधिकांश क्षेत्रों में दूरसंचार एवं बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि, बीते चार अक्टूबर की सुबह अचानक आई बाढ़ के लगभग सप्ताह भर बाद भी 76 लोग लापता हैं। राज्य में अब तक 36 शव मिले हैं और पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में नदियों के किनारे के विभिन्न स्थानों पर भी 41 शव मिले हैं। लेक आउटबस्र्ट से आई इस भयावह आपदा राज्य में लगभग 87300 लोग प्रभावित हुए।
No Comments: