गंगटोक : महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक पेड़ बेटी के नाम कार्यक्रम का सफल आयोजन राकदोंग तिनतेक बीएसी एवं आसपास के क्षेत्रों में किया गया। कार्यक्रम का संचालन गंगटोक जिला की एसडब्ल्यूओ मणिकला गुरुंग के मार्गदर्शन में हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और बेटी के सम्मान एवं सशक्तिकरण का संदेश प्रसारित करना था। प्रत्येक बेटी के नाम पर लगाए गए पौधे समाज में उनके संरक्षण, प्रगति और सम्मान का प्रतीक बने। पौधरोपण अभियान में राकदोंग तिनतेक बीएसी के कर्मचारी, सामाजिक कल्याण निरीक्षक तथा राकदोंग स्थित सनराइज एकेडमी के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बीएसी परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में पौधे लगाए गए तथा प्रतिभागियों ने इन पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया।
पौधरोपण के साथ-साथ बीएसी परिसर और स्कूल क्षेत्र में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। प्रतिभागियों ने परिसर की सफाई, कचरा निष्पादन तथा स्वच्छता एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति जागरुकता बढ़ाने में सहयोग किया। शिक्षकों, छात्रों और विभागीय कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन लैंगिक समानता, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देने के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।
#anugamini #sikkim
No Comments: