गंगटोक : सिक्किम के महिला, बाल, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग के सम्मेलन कक्ष में आज एडॉप्शन रेगुलेशन 2022 पर एकदिवसीय राज्य स्तरीय ओरियंटेशन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभाग के प्रधान निदेशक की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह प्रशिक्षण स्टेट एडॉप्शन रिसोर्स एजेंसी (एसएआरए), मिशन वात्सल्य, महिला, बाल, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग, सिक्किम सरकार द्वारा केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (सीएआरए) के सहयोग से आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में सीएआरए का प्रतिनिधित्व अभिसारिका राई ने किया। प्रशिक्षण में जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, जिलाधिकारी कार्यालय, जन्म प्रमाण पत्र जारी करने वाली प्राधिकरण, विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी तथा बाल देखभाल संस्थानों से जुड़े सभी प्रमुख हितधारकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत एसएआरए की कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती लक्षना सुबेदी के स्वागत भाषण से हुई। इसके पश्चात अभिसारिका राई ने सीएआरए के उद्देश्य, दत्तक ग्रहण से संबंधित कानूनों, एडॉप्शन रेगुलेशन, 2022 में किए गए प्रमुख संशोधनों तथा भारत में दत्तक ग्रहण नेटवर्क की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इन-कंट्री एवं इंटर-कंट्री दत्तक ग्रहण प्रक्रियाओं के साथ-साथ दत्तक प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सभी हितधारकों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रबंधक ने जानकारी दी कि एसएआरए की स्थापना वर्ष 2015 में सिक्किम में की गई थी, और स्थापना से अब तक राज्य में 108 इन-कंट्री दत्तक ग्रहण, 3 इंटर-कंट्री दत्तक ग्रहण तथा एक विशेष आवश्यकता वाले बच्चे का दत्तक ग्रहण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। प्रशिक्षण सत्र के बाद खुले विचार-विमर्श का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी शंकाएं, समस्याएं, चुनौतियां साझा कीं तथा दत्तक ग्रहण प्रक्रिया से जुड़े अनुभवों पर चर्चा की। कार्यक्रम का समापन एसएआरए की परियोजना अधिकारी श्रीमती निम छूटी शेरपा द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
#anugamini #sikkim
No Comments: