नामची । सिक्किम के प्रसिद्ध चाय ब्रांड Temi Tea की एक नई फैक्ट्री आउटलेट का आज जोरथांग बाजार में सिक्किम टी बोर्ड के अध्यक्ष ताशी छिरिंग भूटिया ने उद्घाटन किया।
कंपनी की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में खुदरा बिक्री बढ़ाने के लिए जोरथांग बाजार में यह नया फैक्ट्री आउटलेट खोला गया है। यहां से थोक विक्रेता भी चाय खरीद सकते हैं और उन्हें इसके लिए फैक्ट्री में जाने की जरूरत नहीं है। वहीं खुदरा ग्राहकों को यहां से थोड़ी रियायती कीमतों पर ताजी चाय प्राप्त हो सकेगी।
उल्लेखनीय है कि तिमी टी एस्टेट प्रीमियम ऑर्थोडॉक्स ब्लैक टी का उत्पादन करता है। साथ ही इसके उत्पादों को ग्रीन टी, ओलोंग टी और व्हाइट टी और फ्लेवर टी भी शामिल हैं। अपने उत्कृष्ट व अनूठे स्वाद और रंग और औषधीय गुणों के लिए भी तिमी चाय जानी जाती है। कंपनी अपने उत्पादन का लगभग 40 फीसदी चाय खुदरा बाजार में बेचती है। खुदरा बाजार में इसके ज्यादातर खरीदार सिक्किम, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में है। इसके साथ ही खुदरा बाजार बढ़ाने के लिए कंपनी राज्य और इसके बाहर भी अपना फैक्ट्री आउटलेट स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। गंगटोक, नामची, चारधाम और कोलकाता में फैक्ट्री आउटलेट पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं।
#anugamini #sikkim #TemiTea
No Comments: