गंगटोक । राज्य के पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के तहत स्वदेश दर्शन 2.0 के सहयोग से सोमवार को भारत-चीन सीमावर्ती नाथुला में एक मेगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें विभाग को अन्य सभी पर्यटन हितधारकों का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
उक्त स्वच्छता अभियान में पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, नाथुला सीमा पर तैनात सेना के जवान, सिक्किम पुलिस चेक पोस्ट, जेएन एक्सिस, वन विभाग और सिक्किम पुलिस के जवानों समेत 200 लोगों ने भाग लिया। इसके अलावा, स्वच्छता अभियान में छांगो पोखरी संरक्षण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, सिक्किम गाइड एसोसिएशन, सिक्किम हिमालयन ऑक्सी के प्रतिनिधि, सभी पर्यटन हितधारक, वार्ड पंचायत के साथ शेरथांग के स्थानीय लोग भी शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि विभाग पहले भी इस तरह का अभियान चलाता रहा है और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों में स्थानीय समुदाय को शामिल करने के लिए तिमाही आधार पर इस तरह का स्वच्छता अभियान चलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
#anugamini #sikkim
No Comments: